विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

IPL : दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस, पंजाब के खिलाफ मैच में फील्डिंग का किया फैसला

IPL : दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस, पंजाब के खिलाफ मैच में फील्डिंग का किया फैसला
दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान जहीर खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईपीएल में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। इन दोनों टीमों पर फ़िसड्डी का तमगा लगा हुआ है। दोनों ही टीमें पिछली बार आईपीएल में आठवें और नौवें पायदान पर रही थीं और इस बार दोनों टीमों के नए कप्तान ज़हीर ख़ान (दिल्ली डेयरडेविल्स) और डेविड मिलर (किंग्स XI पंजाब) नई ज़िम्मेदारी लेकर अपनी टीमों को चमकाने की कोशिश में हैं।

दोनों की हार के साथ शुरुआत
मुश्किल यह है कि इन दो कप्तानों की टीम ने IPL9 में हार के साथ शुरुआत की है। पिछले सीज़न दिल्ली की टीम सिर्फ़ पांच मैच जीत पाईं थी जबकि पंजाब की टीम को मुश्किल से 3 मैचों में जीत हासिल हुई थी।

इस बार दिल्ली के कप्तान ज़हीर ख़ान ने पहले मैच में कोलकाता से हार के बावजूद भरोसा दिलाया है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल गिरा नहीं है। वर्ल्ड टी20 में धमाकेदार छक्का लगाने वाले कैरीबियाई खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट सिर्फ़ 6 रन बना सके जबकि पूरी दिल्ली की टीम 18वें ओवर में ही 100 रनों पर सिमट गई।

नेगी, ब्रेथवेट से दिल्ली को उम्मीद
डेयरडेविल के मेंटॉर राहुल द्रविड़ अपने नामचीन बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक, महंगे पवन नेगी (8.5 करोड़) और कार्लोस ब्रेथवेट से इस बार अपनी ज़िम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने की उम्मीद करेंगे। दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर पेपर पर जितना मज़बूत दिखता है उससे ज़्यादा संतुलित उनका बॉलिंग क्रम नज़र आता है। ज़हीर ख़ान, अमित मिश्रा और नैथन कूल्टर नाइल जैसे महारथियों के साथ ये टीम पंजाब के बल्लेबाज़ों पर शिकंजा कस सकती है।

पंजाब की उम्मीदें विजय पर टिकीं
पंजाब के मुरली विजय ने गुजरात के ख़िलाफ़ पहले मैच में 34 गेंदों पर 42 रन बनाए। लेकिन मुरली, मनन वोहरा और के मार्कस स्टोइनिस की पारियों के बावजूद पंजाब का टोटल गुजरात के ख़िलाफ़ छोटा पड़ गया। पंजाब की टीम कोलकाता के ख़िलाफ़ पहले मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ 6 विकेट पर 161 रन ही बना सकी और पहला मैच 5 विकेट से हार गई।

भारतीय पिचों पर मिचेल जॉनसन को अपने प्रदर्शन के साथ अपनी पंजाब की टीम के गेंदबाज़ों को प्रेरित करने की ज़िम्मेदारी आसान नहीं है। यानी पिछले सीज़न में आठवें नंबर पर रही इस टीम को अपनी परछाईं से उठने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना होगा। लेकिन आईपीएल 9 की शुरुआत में दोनों टीमों के फ़ैन्स रोमांच की भरपूर उम्मीद कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल9, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, किंग्‍स इलेवन पंजाब, जहीर खान, डेविड मिलर, IPL9, Delhi Dare Devils, Kings Eleven Punjab, Zaheer Khan, David Miller
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com