नई दिल्ली:
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने अपना नया टीम सॉन्ग जारी किया तो फ़ैन्स ने इसे खूब पसंद किया। बैंगलोर टीम का नया सॉन्ग को यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है। इस गाने की सबसे ख़ास बात है कि गाने का नृत्य निर्देशन दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी डेविड वीज की पत्नी चेनी वीज़ (Chene Wiese) ने किया है।
ज़ाहिर है गाने का टाइटल 'प्ले बोल्ड' है जो फ़ैन्स को अपनी टीम बैंगलोर को समर्थन देने के लिए प्रेरित करता है। टीम ने मिसेज़ वीज का सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो इनस्टाग्राम पर भी अपलोड किया जिसमें वो टीम जर्सी में फ़ैन्स को डांस कर दिखा रही है। वीडियो में वीज ने फ़ैन्स को भी डांस का अपना वीडियो भेजने की गुज़ारिश की है।
डेविड वीज और चेनी की 4 साल के अफ़ेयर के बाद पिछले साल मई में जोहानिसबर्ग में शादी हुई है। पेशे से डांसर मिसेज़ वीज ने भारत के बारे में काफ़ी पढ़ा और सुना है। ऐसे में वो बैंगलोर टीम के साथ काम करने का मोह नहीं छोड़ सकीं।
ज़ाहिर है गाने का टाइटल 'प्ले बोल्ड' है जो फ़ैन्स को अपनी टीम बैंगलोर को समर्थन देने के लिए प्रेरित करता है। टीम ने मिसेज़ वीज का सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो इनस्टाग्राम पर भी अपलोड किया जिसमें वो टीम जर्सी में फ़ैन्स को डांस कर दिखा रही है। वीडियो में वीज ने फ़ैन्स को भी डांस का अपना वीडियो भेजने की गुज़ारिश की है।
डेविड वीज और चेनी की 4 साल के अफ़ेयर के बाद पिछले साल मई में जोहानिसबर्ग में शादी हुई है। पेशे से डांसर मिसेज़ वीज ने भारत के बारे में काफ़ी पढ़ा और सुना है। ऐसे में वो बैंगलोर टीम के साथ काम करने का मोह नहीं छोड़ सकीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल9, आईपीएल 2016, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, टीम सॉन्ग, थीम सॉन्ग, IPL9, IPL 2016, Royal Challengers Bangalore, Team Song, Theme Song