आईपीएल-9 : गुजरात लॉयन्स के ड्वेन ब्रावो पर लगा जुर्माना

आईपीएल-9 : गुजरात लॉयन्स के ड्वेन ब्रावो पर लगा जुर्माना

ड्वेन ब्रावो की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

गुजरात लॉयन्स के ड्वेन ब्रावो पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगा है। ब्रावो की मैच फीस से 50 फीसदी रकम काटी जाएगी। शनिवार को कानपुर में मुंबई इंडियन्स के साथ हुए मैच में ब्रावो गेंदबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाज किरॉन पोलार्ड से भिड़े थे।

हालांकि मैदान पर देखने वालों ने इसे दोस्तान नोक-झोंक समझा। आईपीएल के नियम के मुताबिक ब्रावो ने दूसरे लेवल के नियम का उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से उनकी मैच फीस से 50 फीसदी रकम काटी जा रही है।

क्या था विवाद
मैच के 14वें ओवर में ब्रावो ने जोस बटलर का विकेट लिया, जिसके बाद पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने आए। इसी दौरान जब ब्रावो गेंद फेंकने जा रहे थे तब पोलार्ड ने उन्हें गेंद डालने से रोककर पिच देखने लगे। ब्रावो हंसकर वापस गेंद डालने चले गए।

ब्रावो ने ओवर की आखिरी गेंद शॉट पिच डाली। पोलार्ड गेंद को ठीक से नहीं खेल सके और ब्रावो ने गेंद उठाते वक्त पोलार्ड को घूर कर देखा और उनके काफी नज़दीक चले गए। वेस्ट इंडीज के दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को घूरा, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com