विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2016

जिस एड में धोनी, कोहली, अश्विन और कंगना हों, उसमें हंगामा तो होना ही था, देखिए Videos

जिस एड में धोनी, कोहली, अश्विन और कंगना हों, उसमें हंगामा तो होना ही था, देखिए Videos
इस विज्ञापन में धोनी, कोहली, अश्विन और कंगना धमाल कर रहे हैं (फोटो : YouTube/LYF India)
आईपीएल की धूम के बीच इन दिनों अलग-अलग विज्ञापनों की भी हर जगह चर्चा हो रही है, क्योंकि उन्हें बहुत ही मनोरंजक अंदाज में पेश किया जा रहा है। ऐसे ही एक विज्ञापन में जब राजौरी की 'रानी' जिनका वास्तविक नाम कंगना रनौत है, क्रिकेट के सुपरस्टार एमएस धोनी, विराट कोहली और आर अश्विन से मिलीं तो जानना चाहते हैं कि क्या हुआ। होना क्या था, बस हंगामा हो गया! सबसे नीचे देखिए इस विज्ञापन से जुड़े 2 वीडियो-

एक ब्रांड विशेष के मोबाइल के विज्ञापन में कंगना भारतीय टीम के इन सितारों के साथ 'रानी' की भूमिका में हैं। टीम इंडिया के ये सितारे अपनी-अपनी आईपीएल टीम की जर्सी में हैं। 20 अप्रैल को पोस्ट किया गया यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल इससे पहले इस विज्ञापन की शूटिंग की तस्वीरें ही सामने आई थीं, जो चर्चा का विषय रहीं थीं। इससे विज्ञापन को लेकर उत्साह चरम पर था। इसमें यह क्रिकेटर 29 साल की इस एक्ट्रेस के साथ उसके फेमस 'लंदन ठुमक दा' पोज में दिख रहे हैं।
 
फोटो को लेकर ही फैन्स में जबर्दस्त उत्साह था, लेकिन असली पिक्चर बाकी थी। अब यह विज्ञापन सामने आ गया है। देखिए वीडियो:



हम आपको बोनस के रूप में एक और वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें शूटिंग के बिहाइंड द सीन दिखाए गए हैं, तो देखिए 'कैप्टन कूल' धोनी और विराट कोहली मिलकर तमिल भाषी अश्विन की हिंदी पर किस तरह चुटकियां ले रहे हैं-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, एमएस धोनी, कंगना रनौत, आर अश्विन, विज्ञापन, कंगना रनौत का नया विज्ञापन, कंगना, विराट-धोनी-अश्विन-कंगना का विज्ञापन, Virat Kohli, MS Dhoni, Kangana Ranaut, Kangana, R Ashwin, Advertisement, Ad, Kangana Ranaut New Ad, Dhoni-Virat-Ashwin-Kangana Ad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com