नई दिल्ली:
आईपीएल-9 में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ने अपना-अपना 13वां मैच खेला। इस मैच में दिल्ली ने जीत दर्ज करके प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। जानें दिल्ली-हैदराबाद मैच की पांच रोमांचक बातें...
- 83 नाबाद : हैदराबाद के खिलाफ खेली गई करुण नायर की ये पारी आईपीएल में उनकी सबसे बड़ी पारी है। इस सीज़न उन्होंने तीन अर्धशतक बनाए हैं और तीनों ही मैच में टीम को जीत मिली है।
- इस मामले में दिल्ली खास : हैदराबाद को दोनों मैच में हराने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स एकलौती टीम है। दिल्ली ने हैदराबाद को उसी के में 7 विकेट से और फिर रायपुर में 6 विकेट से हराया।
- इस सीजन 33 बदलाव : दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभी तक 13 मैचों में 33 बदलाव अपनी टीम में किए हैं। राहुल द्रविड़ और ज़हीर खान की कोच और कप्तान की जोड़ी ने पूरे लीग में अभी तक कभी भी किसी दो लगातार मैच में वही टीम नहीं खिलाई है। इतने बदलाव अभी तक किसी और टीम ने नहीं किए हैं।
- सबसे ज्यादा 13 रनआउट : हैदराबाद के खिलाफ़ दिल्ली को पहले दो विकेट शानदार रनआउट के ज़रिए मिले। दिल्ली की टीम ने अभी तक विरोधी टीम के 13 खिलाड़ियों को रनआउट किया है, जो लीग में किसी भी टीम से ज़्यादा है। वहीं दिल्ली की सिर्फ़ 7 खिलाड़ी खुद रन-आउट हुए हैं।
- पूरी टीम पर भारी डेविड वॉर्नर : डेविड वॉर्नर का शानदार फ़ॉर्म यहां भी बरकार रहा। उन्होंने 73 रनों की पारी खेली, उनका यह 7वां अर्धशतक था। 13 मैच में पूरी हैदराबाद की टीम ने सिर्फ़ 5 अर्धशतक बनाए हैं। यानी अकेले वॉर्नर अपनी पूरी टीम से आगे हैं।
- 6.0 रन की औसत : इस मैच में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान का इकॉनमी रेट रहा। वो तमाम गेंदबाज़ जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 40 ओवर से ज़्यादा गेंदबाज़ी की है, उनमें वे सबसे ज़्यादा किफ़ायती रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल9, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, प्लेऑफ, करुण नायर, डेविड वॉर्नर, Delhi-hyd Match, IPL9 2016, IPL9, Records, Delhi Dare Devils, Sunrisers Hyderabad, Karun Nair, David Warner