
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुणे ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था
मुंबई नौ विकेट खोकर केवल 142 रन ही बना सकी
इस हार के साथ ही मुंबई का IPL के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद
पहले बल्लेबाजी कर पुणे ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. रोहित शर्मा की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर केवल 142 रन ही बना सकी.
रोहित ने कहा, "सच कहूं, तो 160 का स्कोर उम्मीद से कम था. हमें लगा था कि हम इसे हासिल कर लेंगे. यह टीम की इस सीजन में सबसे खराब बल्लेबाजी रही. बल्लेबाजों की साझेदारी सही नहीं थी. पुणे के खिलाफ छोटी साझेदारी भी महत्वपूर्ण थी."
पुणे से मिली हार के बाद भी टूर्नामेंट में मुंबई का सफर समाप्त नहीं हुआ है. उसके पास अब भी फाइनल में जगह बनाने का मौका है. रोहित की टीम अगर दूसरे क्वालीफायर में जीत हासिल कर लेती है, तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
कप्तान रोहित ने कहा, "पुणे ने हमें रोकने के लिए अच्छी गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में विकेट लिए. आपको स्थिति का आंकलन करना चाहिए और उसके अनुसार फैसले लेने चाहिए. हालांकि, यह टूर्नामेंट का अंत नहीं है. हमारे पास अब भी एक अवसर है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं