डेविड वॉर्नर ने अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मो.नबी को शुरुआत में ही आक्रमण पर लगा दिया (फाइल फोटाे)
हैदराबाद:
डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स टीम ने कल यहां आईपीएल10 मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बेहतर कर ली हैं. मैच के बाद डेविड वॉर्नरने अपनी टीम की जीत का श्रेय गेंदबाजों के प्रदर्शन को दिया जिन्होंने स्टार प्लेयर्स से सजी मुंबई की टीम को 20 ओवर्स में 138 के स्कोर तक सीमित रखा. वॉर्नर ने कहा कि हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है. ऐसे में हम अपने हर मैच को नॉकआउट की तरह ले रहे हैं.मैच में शुरुआत में ही अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी को गेंदबाजी के लिए उतारने की वॉर्नर ने चाल सही साबित हुई और इसके कारण मुंबई की पारी शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई.
जीत से खुश वॉर्नर ने कहा, ‘सब कुछ रणनीति के अनुसार हुआ. जीत का काफी कुछ श्रेय गेंदबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई और हमें छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़ा. बल्लेबाजी में मैंने अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों से कहा कि उनमें से किसी एक को मैच समाप्त करके ही लौटना है और उन्होंने ऐसा किया.’अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी को शुरुआत में ही गेंद सौंपने का वॉर्नर का दांव आज सही साबित हुआ और शुरुआत में ही विकेट गंवाने के बाद मुंबई की पारी उबर नहीं पाए. नबी को पारी केशुरू में गेंद सौंपने के बारे में वॉर्नर ने कहा, ‘मुंबई के शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. बाउंड्री लंबी है और हवा चल रही थी और इसलिए मैंने नबी को गेंद सौंपी और यह दांव चल गया. हम अब हर मैच को नाकआउट की तरह ले रहे हैं. ’
सोमवार के मैच में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को सात विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए. उसने बाद में शिखर धवन के नाबाद 62 रन की मदद से 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इस जीत से सनराइजर्स के 15 अंक हो गए हैं लेकिन उसकी अभी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं हुई है. दूसरी ओर, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके बल्लेबाज नहीं चले और उनकी टीम को इस हार से सबक लेने की जरूरत है. रोहित ने कहा, ‘आज बल्लेबाज नहीं चले. इस विकेट पर 138 काफी कम स्कोर था. हम जानते थे कि विकेट आसान नहीं है लेकिन हम अच्छे स्कोर के करीब भी नहीं पहुंचे. सनराइजर्स ने अच्छी गेंदबाजी की. हम पहले बल्लेबाजी करके कुछ अलग करना चाहते थे. मुझे लगता है कि बाद में बल्लेबाजी काफी आसान थी. शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की. ’मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ‘इस मैच से हमें पता चला कि अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी है तो शुरुआती छह ओवरों में क्या करना है. हमें पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिल सकता है टॉस हमेशा हमारा पक्ष नहीं लेगा. इसलिए हमें इस हार से काफी कुछ सीखना होगा.’ धवन को सोमवार के दिन दोहरी खुशी मिली जहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम में उन्हें स्थान मिल गया वहीं, धवन वे कल के मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किए गए. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था. हमारी रणनीति अधिक से अधिक समय तक क्रीज पर टिके रहना था. हेनिरक्स ने अच्छी पारी खेली. मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा हूं और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. ’
जीत से खुश वॉर्नर ने कहा, ‘सब कुछ रणनीति के अनुसार हुआ. जीत का काफी कुछ श्रेय गेंदबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई और हमें छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़ा. बल्लेबाजी में मैंने अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों से कहा कि उनमें से किसी एक को मैच समाप्त करके ही लौटना है और उन्होंने ऐसा किया.’अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी को शुरुआत में ही गेंद सौंपने का वॉर्नर का दांव आज सही साबित हुआ और शुरुआत में ही विकेट गंवाने के बाद मुंबई की पारी उबर नहीं पाए. नबी को पारी केशुरू में गेंद सौंपने के बारे में वॉर्नर ने कहा, ‘मुंबई के शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. बाउंड्री लंबी है और हवा चल रही थी और इसलिए मैंने नबी को गेंद सौंपी और यह दांव चल गया. हम अब हर मैच को नाकआउट की तरह ले रहे हैं. ’
सोमवार के मैच में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को सात विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए. उसने बाद में शिखर धवन के नाबाद 62 रन की मदद से 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इस जीत से सनराइजर्स के 15 अंक हो गए हैं लेकिन उसकी अभी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं हुई है. दूसरी ओर, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके बल्लेबाज नहीं चले और उनकी टीम को इस हार से सबक लेने की जरूरत है. रोहित ने कहा, ‘आज बल्लेबाज नहीं चले. इस विकेट पर 138 काफी कम स्कोर था. हम जानते थे कि विकेट आसान नहीं है लेकिन हम अच्छे स्कोर के करीब भी नहीं पहुंचे. सनराइजर्स ने अच्छी गेंदबाजी की. हम पहले बल्लेबाजी करके कुछ अलग करना चाहते थे. मुझे लगता है कि बाद में बल्लेबाजी काफी आसान थी. शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की. ’मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ‘इस मैच से हमें पता चला कि अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी है तो शुरुआती छह ओवरों में क्या करना है. हमें पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिल सकता है टॉस हमेशा हमारा पक्ष नहीं लेगा. इसलिए हमें इस हार से काफी कुछ सीखना होगा.’ धवन को सोमवार के दिन दोहरी खुशी मिली जहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम में उन्हें स्थान मिल गया वहीं, धवन वे कल के मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किए गए. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था. हमारी रणनीति अधिक से अधिक समय तक क्रीज पर टिके रहना था. हेनिरक्स ने अच्छी पारी खेली. मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा हूं और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. ’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं