
आरसीबी के क्रिस गेल का कैच लपकने के बाद ब्रैंड मैकुलम ने शानदार खेल का परिचय दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रिस गेल का कैच लपकते हुए बाउंड्री टच हो गया था मैकुलम की टोपी
मैकुलम ने खुद अंपायर जो जाकर बताई पूरी बात
रिप्ले में बाल-बाल बच गए क्रिस गेल, सभी ने की मैकुलम की तारीफ
दरअसल, मंगलवार को मैच के दौरान आरसीबी के क्रिस गेल धुआंधार बैटिंग कर रहे थे. कप्तान सुरेश रैना उन्हें आउट करने के लिए लगातार प्लानिंग करते दिखे. इसी बीच मैकुलम ने आरसीबी के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल का बाउंड्री लाइन पर मुश्किल कैच लपका. मैकुलम तब लांग ऑफ पर मुस्तैद थे और इस कैच को लपकने के बाद वह अपनी टीम के साथियों के साथ जश्न मनाने लगे. मगर मैकुलम को अहसास हुआ कि उनका यह कैच सही नहीं है, क्योंकि उन्हें अपनी टोपी बाउंड्री लाइन पर छूने का संदेह था. मैकुलम अंपायर के पास दौड़ते हुए गए और उनसे रीप्ले देखने के बाद फैसला लेने की गुजारिश की.
रीप्ले के साफ दिखा कि मैकुलम ने बेहतरीन कैच तो निश्चित ही लपका, लेकिन उनकी टोपी वाकई बाउंड्री लाइन पर टच हो चुकी थी. अंपायर ने अपना फैसला बदला और क्रिस गेल को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया. इसके बाद क्रिस गेल 77 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. यानी मैकुलम की खेल भावना के चलते उनकी टीम को नुकसान हुआ. फिर उनके इस भावना की जितनी तारीफ की जाए कम है.VIDEO: 10000 T20I runs for @henrygayle. That is some T20 domination https://t.co/kfYSxSfdkO - @RCBTweets #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं