
आईपीएल में कोहली आरसीबी और वॉर्नर एसआरएच के कप्तान हैं (फोटो BCCI)
हैदराबाद:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद के कई क्षण आए. मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गरमागरम बहस मीडिया की चर्चा का विषय भी बनी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि इस जुबानी जंग के बावजूद वह और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब भी अच्छे मित्र हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के बाद कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब उनके दोस्त नहीं हैं. हालांकि बाद में विराट ने स्पष्ट किया था कि उनका यह बयान ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों के लिए नहीं था. वॉर्नर ने यहां आईपीएल के शुभारंभ समारोह के दौरान कोहली से बात की. उन्होंने कहा, ‘हां, मेरी विराट से बात हुई थी. हम अब भी दोस्त हैं. हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ SMS से बातचीत की.’
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि हम सभी के पास अपना काम होता है. आपको (पत्रकारों को) लिखना होता है सही या गलत. हम खिलाड़ी हैं. इसी तरह से खेल चलता है. लेकिन इससे हटकर हम अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं.’ वॉर्नर ने अपनी टीम के आईपीएल दस में जीत के साथ शुरुआत करने पर खुशी जताई. सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 35 रन से हराया था. उन्होंने कहा कि वह अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान कब टीम से जुड़ेंगे. इसके साथ उन्होंने साफ किया कि मौजूदा चैंपियन होने का उनकी टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है. गौरतलब है कि आईपीएल में विराट कोहली रायल चैलेंजर्स टीम के कप्तान हैं. कंधे की चोट के कारण वे शुरुआती मैचों में नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन को आरसीबी का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया है. आईपीएल के उद्घाटन मैच में वॉटसन ने ही आरसीबी टीम की कप्तानी की. (भाषा से इनपुट)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि हम सभी के पास अपना काम होता है. आपको (पत्रकारों को) लिखना होता है सही या गलत. हम खिलाड़ी हैं. इसी तरह से खेल चलता है. लेकिन इससे हटकर हम अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं.’ वॉर्नर ने अपनी टीम के आईपीएल दस में जीत के साथ शुरुआत करने पर खुशी जताई. सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 35 रन से हराया था. उन्होंने कहा कि वह अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान कब टीम से जुड़ेंगे. इसके साथ उन्होंने साफ किया कि मौजूदा चैंपियन होने का उनकी टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है. गौरतलब है कि आईपीएल में विराट कोहली रायल चैलेंजर्स टीम के कप्तान हैं. कंधे की चोट के कारण वे शुरुआती मैचों में नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन को आरसीबी का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया है. आईपीएल के उद्घाटन मैच में वॉटसन ने ही आरसीबी टीम की कप्तानी की. (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं