आरपीएस टीम से जुड़े हर्ष गोयनका ने ट्वीट करके एमएस धोनी की पारी को सराहा (फाइल फोटो)
पिछले दिनों महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी में प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का दौर जारी था. मैदान पर उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तो दूसरी तरफ़ आलोचकों ने भी उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा था. शनिवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ माही ने मैच जिताऊ पारी खेली और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मैन ऑफ द मैच रहे धोनी के बल्ले का जलवा फ़ैन्स को देखने को मिला. माही ने सिर्फ़ 34 गेंद पर नाबाद 61 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
इस पारी में धोनी ने एक बार फिर बताया कि क्यों फ़ैन्स उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर मानते हैं. धोनी जब मैदान पर आए तब टीम का स्कोर 98 रन था और आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 47 रनों की ज़रूरत थी. मनोज तिवारी के साथ मिलकर धोनी ने 18वें ओवर में 19 रन बटोरे और 19वें ओवर में 18 रन बनाए. अपने ट्रेडमार्क शॉट में आख़िरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़कर माही ने पुणे सुपरजाइंट को जीत दिलाई. इस पारी के बाद धोनी को सभी ने बधाई दी. विराट कोहली फ़िलहाल आईपीएल 10 में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आगे ले जाने की कोशिश में लगे हैं लेकिन वे धोनी का मैच देखना नहीं भूले. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा-पिछले कई सालों से धोनी जो भरोसे के साथ करते आ रहे हैं, वहीं आज भी किया. चैंपियन पारी रही, देखने में मज़ा आया.
महेंद्र सिंह धोनी की इस मैच जिताने वाली पारी के बाद गोयनका को भी एक फ़ैन ने यह जवाब दिया...
इस पारी में धोनी ने एक बार फिर बताया कि क्यों फ़ैन्स उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर मानते हैं. धोनी जब मैदान पर आए तब टीम का स्कोर 98 रन था और आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 47 रनों की ज़रूरत थी. मनोज तिवारी के साथ मिलकर धोनी ने 18वें ओवर में 19 रन बटोरे और 19वें ओवर में 18 रन बनाए. अपने ट्रेडमार्क शॉट में आख़िरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़कर माही ने पुणे सुपरजाइंट को जीत दिलाई. इस पारी के बाद धोनी को सभी ने बधाई दी. विराट कोहली फ़िलहाल आईपीएल 10 में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आगे ले जाने की कोशिश में लगे हैं लेकिन वे धोनी का मैच देखना नहीं भूले. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा-पिछले कई सालों से धोनी जो भरोसे के साथ करते आ रहे हैं, वहीं आज भी किया. चैंपियन पारी रही, देखने में मज़ा आया.
बैंगलोर टीम के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने भी धोनी की तारीफ़ की. 360 डिग्री शॉट्स खेलने में माहिर डिविलियर्स ने लिखा कि धोनी की पारी शानदार रही.Ms Dhoni does what he's done with so much confidence over the years. What a champion knock. Great to watch
— Virat Kohli (@imVkohli) April 22, 2017
धोनी के बारे में ट्वीट कर विवादों में पड़े पुणे टीम के मालिक आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी धोनी की तारीफ़ की. गोयनका ने लिखा, 'धोनी की पारी शानदार रही-उन्हें फ़ॉर्म में वापसी करते देख कर ख़ुशी हुई. धोनी से बड़ा मैच फिनिशर नहीं हो सकता.'What a pleasure watching @msdhoni operate like that! I see @KagisoRabada25 's making his debut for the @DelhiDaredevils tonight-exciting!
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) April 22, 2017
Masterful innings by Dhoni. Great to see him back in form. Nobody can be a greater finisher. Takes @RPSupergiants to a nail-biting win.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 22, 2017
महेंद्र सिंह धोनी की इस मैच जिताने वाली पारी के बाद गोयनका को भी एक फ़ैन ने यह जवाब दिया...
#RPS management when #Dhoni scores fifty and takes you to victory off the last ball... #IPL #RPSvSRH pic.twitter.com/APLWV7SRTu
— Chetan Narula (@chetannarula) April 22, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं