
एक अन्य मैच में धोनी दूसरे डॉगी के साथ
नई दिल्ली:
अब आप भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के डॉगीप्रेम से तो अच्छी तरह वाकिफ हैं ही. धोनी का यह प्रेम गाहे-बेगाहे सामने आता ही रहता है. या कहें कि जब भी धोनी कोई सुंदर या क्यूट सा डॉगी देखते है, तो उनका दुलार उमड़ पड़ता है. माही के इस डॉगी प्रेम के दर्शन रविवार को हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेले गए मैच के बाद एक बार फिर से हुए. और जिस खास अंदाज में डॉगी ने माही के प्रेम के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त की, उसने सभी का मन मोह लिया.
बहरहाल, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद माही एक डॉगी की ओर खिंचे चले आए, जो मैच की शुरुआत से ही धोनी ही नहीं, बल्कि वहां आस-पास उपस्थित लोगों के ध्यानाकर्षण का केंद्र बना हुआ था. धोनी ने इस डॉगी के बारे में जानकारी ली. और इसे न केवल अच्छा खासा समय दिया, बल्कि जी भरकर इसे दुलार भी किया. वास्तव में धोनी का इस सफेद रंग के डॉगी को छोड़ने का मन ही नहीं कर रहा था.
दरअसल यह माही की कमोबेश आदत ही हो चली है कि जब भी धोनी किसी जगह या स्टेडियम जाते हैं. और उन्हें वहां सुरक्षाकर्मियों के साथ अगर कोई क्यूट सा या आकर्षक डॉगी दिखाई पड़ता है, तो वह बरबस ही उसकी ओर खिंचे चले आते हैं. उस डॉगी विशेष के बारे में सुरक्षाकर्मियों से पड़ताल करते हैं. ऐसा है धोनी के डॉगीप्रेम के कारण. खुद धोनी ने रांची में अपने घर में जोया और लिली नाम के दो पैट डॉग रखे हुए हैं.MS Dhoni spends quality time with Sakshi, Ziva and their pet dogs in Ranchi https://t.co/msSSmEeEKw pic.twitter.com/u6oZR48Oo0
— Muhammad Usama (@OsAMa_Tariq7) March 14, 2018
बहरहाल, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद माही एक डॉगी की ओर खिंचे चले आए, जो मैच की शुरुआत से ही धोनी ही नहीं, बल्कि वहां आस-पास उपस्थित लोगों के ध्यानाकर्षण का केंद्र बना हुआ था. धोनी ने इस डॉगी के बारे में जानकारी ली. और इसे न केवल अच्छा खासा समय दिया, बल्कि जी भरकर इसे दुलार भी किया. वास्तव में धोनी का इस सफेद रंग के डॉगी को छोड़ने का मन ही नहीं कर रहा था.
बहरहाल, जब धोनी विदा हुए, तो सुरक्षाकर्मी ने तो धोनी को सलामी दी ही, बल्कि इस गार्ड के निर्देश पर डॉगी ने भी बहुत ही खास स्टाइल में माही को सलामी देकर सभी का दिल जीत लिया.Say bye to your Monday blues with loads of cuteness and a royal salute! #whistlepodu #Thala @msdhoni #yellovepic.twitter.com/v3LVMmZkGk
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं