
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की प्रतिद्वंद्विता कल के मैच में प्रदर्शन में दिख सकती है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल-10 के पहले ही मैच में विराट ने बनाया अर्धशतक
स्टीव स्मिथ भी आईपीएल में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
पुणे के लिए एमएस धोनी का फॉर्म बना सबसे बड़ा सिरदर्द
बैंगलोर और पुणे दोनों के खाते में 4 मैच में सिर्फ़ 1-1 जीत दर्ज है. दोनों को ही 3-3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कोहली और स्मिथ दोनों में ही अपने दम पर मैच का रुख़ बदलने का माद्दा है. अपनी मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम के लिए मशहूर बैंगलोर के लिए क्रिस गेल का फ़ॉर्म फ़िक्र की बात हो सकती है. गेल के बल्ले से 3 मैचों में सिर्फ़ 60 रन निकले हैं. वैसे गेल अब सिर्फ़ 3 और रन बनाकर T20 में दस हज़ार रन पूरा करने वाले इकलौते बल्लेबाज़ बन सकते हैं. गेल की जगह पहले तीन मैचों में कप्तानी करने वाले शेन वॉटसन को टीम में शामिल किया जा सकता है.
सैमुअल्स बद्री, युज़वेंद्र चहल, टाइमल मिल्स के होने से बैंगलोर की गेंदबाज़ी संतुलित नज़र आ रही है. दूसरी तरफ़ पुणे के लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात विकेटकीपर-बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी का आउट ऑफ़ फॉर्म होना है. धोनी ने 4 मैच में सिर्फ़ 33 रन बनाए हैं. पुणे की बल्लेबाज़ी दमदार है लेकिन कमज़ोर गेंदबाज़ी की वजह से टीम का बैलेंस गड़बड़ा रहा है. वैसे सुपरस्टार खिलाड़ियों से भरी दोनों टीमों की वजह से मैच का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं