
यजुवेंद्र चहल के अलावा इंटरनेशनल टी20 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने ही पारी में छह विकेट लिए है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में लिए थे छह विकेट
आईपीएल-10 में आरसीबी की टीम से खेल रहे हैं
कहा-छह विकेट लेने के बाद जिंदगी में आया बदलाव
आईपीएल में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में चहल ने कहा, "मैंने जब से छह विकेट लिए हैं तब से जिंदगी बदल गई है क्योंकि यह टी-20 में किसी भारतीय गेंदबाज और कुल तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है."उन्होंने कहा, 'अब मेरे कंधों पर पहले से ज्यादा जिम्मेदारी है. अब मुझे पिछले साल की अपेक्षा और बेहतर प्रदर्शन करना होगा." चहल ने बताया कि चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले बेंगलोर के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स फिट होकर वापसी को तैयार हैं.
उन्होंने कहा, 'वह (डिविलियर्स) खेलने को तैयार हैं लेकिन मैं टाइमल मिल्स के बारे में नहीं कह सकता" चहल का मानना है कि सैमुएल बद्री और पवन नेगी के आने से चहल के ऊपर से दबाव कम हो गया है और वह अब मध्य के ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "बद्री पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और मैं मध्य के ओवरों में गेंदबाजी कर सकता हूं. इसके अलावा नेगी भी है. अब हमारे पास दो ऐसे गेंदबाज हैं जो पॉवरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं. पिछले साल मैं ही था जो ऐसा कर रहा था."
चहल ने कहा कि उन्हें सपाट विकेट पर गेंदबाजी करना पसंद है. चहल ने कहा, "मैं सपाट विकेट पर गेंदबाजी करना पसंद करता हूं. मुझे स्पिन की मददगार पिचों पर गेंदबाजी करना पसंद नहीं है. बल्लेबाज को बीट करना मुश्किल होता है जबकि सपाट विकेट पर आप तय कर सकते हैं कि आपको कब स्लाइडर डालना है और कब गुगली." (आईएएनएस से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं