
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
विराट कोहली के 4110 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से भी खेल चुके हैं
विराट ने अब तक आईपीएल के 139 मैचों में 38 के आसपास के औसत से 4110 रन बनाए हैं. इस आंकड़े को रैना ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान पार कर लिया. रैना के करियर का यह 148वां मैच है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की ओर से खेलते रहे हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर उन्होंने चेन्नई टीम को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया. चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स टीम को दो साल के लिए सस्पेंड किए जाने क बाद गुजरात लायंस की फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में उन्हें खरीदा था.वर्ष 2008 से आईपीएल में खेल रहे रैना ने आईपीएल में अब तक एक शतक और 28 अर्धशतक (शुक्रवार के मैच के पहले तक) लगाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं