
हार्दिक पांड्या वनडे और टी20 में हरफनमौला के लिहाज से बेहद उपयोगी हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पारी के आखिरी ओवर में चार छक्के, एक चौका लगाया
अशोक डिंडा के इस ओवर में बने कुल 30 रन
गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में हैं उपयोगी
आईपीएल-10 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ हार्दिक ने आखिरी ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की. मैच में ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम 150 से 160 के बीच ही रुक जाएगी, लेकिन हार्दिक के इरादे कुछ और थे. पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने ऐसा हल्ला बोला कि गेंदबाज अशोक डिंडा को समझ नहीं आ रहा था कि गेंद कहां फेंकें. इस ओवर में हार्दिक ने चार छक्के और एक चौका लगाया. ये सभी अपने आप में 'क्लीन शॉट' थे. इस ओवर में कुल 30 रन आए और यह आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे महंगा ओवर रहा. डिंडा से पहले डेविड हसी और राहुल शुक्ला ने 27 रन लुटाए थे. महज 15 गेंद पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से हार्दिक ने 35 रन बनाए और 20 ओवर में टीम को 184 की रनसंख्या तक पहुंचा दिया. मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी शामिल हैं. क्रुणाल भी अपने भाई हार्दिक की तरह हरफनमौला की हैसियत से खेलते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि हार्दिक जहां तेज गेंदबाज हैं, वहीं क्रुणाल स्पिन गेंदबाजी करते हैं. हार्दिक और क्रुणाल बहुत कुछ गुजरात के हरफनमौला भाई यूसुफ पठान और इरफान पठान की याद दिलाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं