विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

IPL10: सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बेन स्‍टोक्‍स ने दिखाई चमक, लेकिन..

IPL10: सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बेन स्‍टोक्‍स ने दिखाई चमक, लेकिन..
बेन स्‍टोक्‍स ने आईपीएल में अपनी टीम के दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया (फाइल फोटो)
इंदौर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें संस्करण की हुई नीलामी में वे सबसे ज्‍यादा रकम में बिके थे. इंग्‍लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा है. ऐसे में जब मुंबई इंडियंस के पहले मैच में जब वे नाकाम रहे तो उनकी इस कीमत को लेकर आवाजें उठनी शुरू हो गईं. बहरहाल, आईपीएल में अपनी टीम के दूसरे मुकाबले में बेन स्‍टोक्‍स ने पैसा वसूल पारी खेली. उन्‍होंने जिम्‍मेदारी से भरी आक्रामक पारी खेलते हुए पुणे सुपरजाइंट्स के लिए अर्धशतक जमाया . अपनी इस पारी से स्‍टोक्‍स ने दिखाया कि पुणे की ओर से उन पर लगाया गया दांव गलत नहीं है.हालांकि स्‍टोक्‍स की इस पारी के बावजूद पुणे सुपरजाइंट्स को किंग्‍स इलेवन पंजाब के हाथों छह विकेट की हार का सामना करना पड़ा. दो मैचों के बाद पुणे के खाते में अब एक जीत और एक हार है. टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया  था जबकि किंग्‍स इलेवन पंजाब से उसे हार का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में स्‍टोक्‍स महज 21 रन बना पाए थे. यही नहीं, बॉलिंग में भी उन्‍होंने 9 रन प्रति ओवर के औसत से अपने चार ओवर में 36 रन खर्च किए थे और केवल एक विकेट उनके हाथ लगा है. हालांकि पहले मैच में इस औसत प्रदर्शन की भरपाई स्‍टोक्‍स ने अपने आज के प्रदर्शन से कर ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पुणे टीम की जीत के हीरो रहे रहाणे और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ के आउट होने के बाद स्‍टोक्‍स ने स्‍कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की जिम्‍मेदारी अपने कंधे पर ली. उन्‍होंने पांचवें विकेट के लिए मनोज तिवारी के साथ 61 रन की साझेदारी की. दुर्भाग्‍यवश स्‍टोक्‍स अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्‍यादा देर नहीं टिके. पारी के 18वें ओवर में अक्षर पटेल ने उन्‍हें अपनी ही गेंद पर कैच्‍ किया. 50 रन की पारी में स्‍टोक्‍स ने 32 गेंदों का सामना करके दो चौके और तीन छक्‍के लगाए. घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल की ओर से खेलने वाले मनोज तिवारी ने भी नाबाद 40 रन की बेहतरीन पारी खेली. तिवारी की पारी में तीन चौके और दो छक्‍के शामिल रहे. उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 23 गेंदों का सामना किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: