
बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अपनी टीम के दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीलामी में 14.5 करोड़ रुपये में बिके हैं स्टोक्स
पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 21 रन बनाए थे
पंजाब की टीम के खिलाफ 50 रन की पारी खेली
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में स्टोक्स महज 21 रन बना पाए थे. यही नहीं, बॉलिंग में भी उन्होंने 9 रन प्रति ओवर के औसत से अपने चार ओवर में 36 रन खर्च किए थे और केवल एक विकेट उनके हाथ लगा है. हालांकि पहले मैच में इस औसत प्रदर्शन की भरपाई स्टोक्स ने अपने आज के प्रदर्शन से कर ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पुणे टीम की जीत के हीरो रहे रहाणे और कप्तान स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद स्टोक्स ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए मनोज तिवारी के साथ 61 रन की साझेदारी की. दुर्भाग्यवश स्टोक्स अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिके. पारी के 18वें ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच् किया. 50 रन की पारी में स्टोक्स ने 32 गेंदों का सामना करके दो चौके और तीन छक्के लगाए. घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल की ओर से खेलने वाले मनोज तिवारी ने भी नाबाद 40 रन की बेहतरीन पारी खेली. तिवारी की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 23 गेंदों का सामना किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं