धोनी और रैना की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
क्या बात है! भइया अगर इन दोनों को आईपीएल का भीष्म पितामह एक बार को करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा! ऐसे-ऐसे कारनामे कर डाले महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने मिलकर कि जो सुने, वहीं दांत तले उंगली दबा ले. एक-एक के नाम ही अनेकों रिकॉर्ड जमा हो चुके हैं. इतने कि हम आपको गिनाते-गिनाते थक जाएंगे. और आप गिनते-गिनते. बहरहाल धोनी और रैना ने हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में मैदान पर पैर रखने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया.
यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 1, CSK vs SRH: ये 'दो बड़े चैलेंज' चेन्नई ने हैदराबाद को मैच से पहले ही दे डाले!
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से खास बात की थी.
बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ यह मुकाबला धोनी और रैना का आईपीएल के इतिहास में 24वां सेमीफाइनल/प्ले-ऑफ मुकाबला रहा. इन दोनों के अलावा किसी और तीसरे खिलाड़ी ने अभी तक यह कारनामा नहीं ही किया है. ये दोनों एक-एक बार सेमीफाइनल से चूके. धोनी साल 2016 में सेमीफाइनल का हिस्सा नहीं रहे, तो रैना पिछले साल सेमीफाइनल नहीं खेले. चेन्नई नौ बार अंतिम चार में पहुंची और ये दोनों सभी मौकों पर टीम का हिस्सा रहे.
वैसे धोनी ने हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी तीन कारनामे किए थे. धोनी ने रविवार को पंजाब के खिलाफ तीन कैच लपके थे. इसी के साथ ही धोनीके खाते में टी-20 में अब 144 कैच जमा हो गए, तो वहीं अब उनक कुल 216 शिकार हो गए. वहीं, धोनी ने रविवार को बैटिंग में आईपीएल में अपने 4000 पूरे किए. धोनी यह कारनामा करने वाले आईपीएल के सिर्फ सातवें बल्लेबाज बन गए. धोनी के चाहने वालों के इन रिकॉर्डों की चर्चा थमी भी नहीं थी हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले में उन्होंने एक और इतिहास अपने नाम लिख दिया.The man in form from the last game has been amongst the runs at the venue for today, Wankhede! Cheer #Yellove for Chinna Thala! #WhistlePodu #Yellove #Qualifier1 #SRHvCSKpic.twitter.com/p6x7fwPW9V
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 22, 2018
यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 1, CSK vs SRH: ये 'दो बड़े चैलेंज' चेन्नई ने हैदराबाद को मैच से पहले ही दे डाले!
कुछ ऐसे ही काम को सुरेश रैना ने भी अंजाम दिया. रैना भी धोनी के साथ कदमताल करने में लगे हैं! वैसे सुरेश रैना की निगाहें आज एक खास रिकॉर्ड पर लगी हुई हैं. और जब वह बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे, तो उनके जहन में यह बात घूम रही होगी. ध्यान दिला दें कि विराट इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 38.35 के औसत से 4,948 रन बनाए हैं.Token of gratitude to the Pune Ground Staff! The distribution plus some Thala pranks! #WhistlePodu #Yellove #DenAwayFromDen pic.twitter.com/LhAt5DMZrJ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 21, 2018
सुरेश रैना इस मामले में उनसे 17 रन ही पीछे हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक उन्होंने 34.48 के औसत से 4931 रन बनाए हैं. आज के मैच में यदि वे 18 रन बनाने में सफल रहे तो विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. बहरहाल, हम आपको धोनी और रैना के उस हालिया कारनामे से अवगत करा देते हैं, जो उन्होंने क्वालीफायर मुकाबले में मैदान पर उतरते ही बना डाला.Super Match day! A 7 PM start where we face the SRH in the all important duel. Gather the #Yellove whistles and cheer the lions! #WhistlePodu #Yellove #PlayOffs #SRHvCSK pic.twitter.com/x5kR8lax67
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 22, 2018
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से खास बात की थी.
बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ यह मुकाबला धोनी और रैना का आईपीएल के इतिहास में 24वां सेमीफाइनल/प्ले-ऑफ मुकाबला रहा. इन दोनों के अलावा किसी और तीसरे खिलाड़ी ने अभी तक यह कारनामा नहीं ही किया है. ये दोनों एक-एक बार सेमीफाइनल से चूके. धोनी साल 2016 में सेमीफाइनल का हिस्सा नहीं रहे, तो रैना पिछले साल सेमीफाइनल नहीं खेले. चेन्नई नौ बार अंतिम चार में पहुंची और ये दोनों सभी मौकों पर टीम का हिस्सा रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं