क्रिस मॉरिस और कोरी एंडरसन ने नाबाद रहते हुए दिल्ली को 6 विकेट की जीत दिला दी (फोटो BCCI)
नई दिल्ली:
कमजोर समझी जा रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने मंगलवार को आईपीएल-10 के मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने युवराज सिंह के 70 रन (41 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) की मदद से 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 185 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में युवा खिलाड़ियों से सजी दिल्ली की टीम ने 186 रन के लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से किया. संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे युवा बल्लेबाजों ने टीम को छोटा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण योगदान दिया. संजू ने 24, करुण नायर ने 39,ऋषभ पंत ने 34 और श्रेयस अय्यर ने 33 रन बनाए. इन चारों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोरी एंडरसन (41रन, 24 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) और क्रिस मॉरिस (15रन, 7 गेंद, एक चौका और एक छक्का) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. विनिंग स्ट्रोक 20वें ओवर की पहली गेंद पर कोरी एंडरसन के बल्ले से चौके के रूप में निकला. दिल्ली डेयर डेविल्स के मोहम्मद शमी मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 36 रन देकर दो विकेट लिए थे.
दिल्ली की पारी: पहले 5 ओवर में गिरा एक विकेट
दिल्ली की बैटिंग के दौरान पहले ओवर में हैदराबाद के भुवनेश्वर ने केवल तीन रन दिए. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने मो. सिराज को लांग ऑफ के ऊपर से छक्का और चौथी गेंद पर करुण नायर ने चौका जमाया. इस ओवर में 13 रन बने.पारी के तीसरे ओवर में (गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार) संजू सैमसन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए दो चौके लगाए. ओवर में 12 रन बने. पारी का चौथे ओवर, जिसे सिद्धार्थ कौल ने फेंका, में करुण नायर ने छक्का और फिर चौका लगाया. इस ओवर में 12 रन बने.पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर दिल्ली को झटका लगा जब संजू सैमसन (24 रन, 19 गेंद, दो चौके, एक छक्का) को कवर पर धवन ने कैच कर लिया. गेंदबाज थे सिराज. इस ओवर में रन 6 बने. ओवर की आखिरी गेंद पर नायर भी आउट हो सकते थे लेकिन भुवनेश्वर ने कैच गिरा दिया. 5 ओवर के बाद दिल्ली 46/1
6 से 10 ओवर : करुण नायर हुए आउट
संजू सैमसन के आउट होने के बाद स्कोर को गति देने का जिम्मा करुण नायर ने संभाला. उन्होंने पारी के छठे ओवर में हेनरिक्स को दो चौके और एक छक्का जमा दिया. इस ओवर में 16रन बने. पॉवर प्ले खत्म होने के बाद लेग ब्रेक बॉलर राशिद खान आक्रमण पर लगाए गए लेकिन उनकी पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका जमा दिया. इस 7वें ओवर में 8 रन बने. पारी के आठवें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने करुण नायर (39 रन, 20 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) को लांग ऑफ पर भुवनेश्वर से कैच कराकर हैदराबाद को दूसरी कामयाबी दिलाई. ओवर में उन्होंने केवल तीन रन दिए. राशिद खान द्वारा फेंके गए पारी के 9वें ओवर में सात रन बने, इसमें ऋषभ पंत का लगाया चौका शामिल रहा. पारी का 10वां ओवर हेनरिक्स ने किया जिसमें ऋषभ पंत ने दो और श्रेयस ने एक चौका लगाया. ओवर में 16रन बने. 10 ओवर के बाद दिल्ली 96/2
11 से 15 ओवर: दिल्ली ने की तेज बल्लेबाजी
पारी का 11वां ओवर राशिद खान ने फेंका जिसमें 5 रन बने. पारी के 12 वें ओवर में मोहम्मद सिराज टीम के लिए एक और सफलता लेकर आए. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर जोरदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत (34रन, 20 गेंद, चार चौके, एक छक्का) को बोल्ड कर दिया. पंत ने आउट होने से पहले ओवर में छक्का लगाया था. ओवर में 9 रन बने. 13वें ओवर में युवराज को श्रेयस अय्यर ने दो छक्के जड़ दिए. इस ओवर में 16 रन बने. सिद्धार्थ कौल की ओर से फेंके गए 14वें ओवर में कोरी एंडरसन ने छक्का लगाया. इस ओवर से 12 रन आए. पारी का 15वां ओवर, जो राशिद खान ने फेंका, किफायती रहा और इसमें महज 5 रन बने. 15 ओवर के बाद दिल्ली 142/3
16 से 20 ओवर: एंडरसन ने लगाया विजयी शॉट
पारी के 16वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने श्रेयस अय्यर (32रन, 25 गेंद, एक चौका दो छक्के) को सिराज के हाथों कैच करा दिया. इस ओवर में भुवी ने केवल छह रन दिए. आखिरी चार ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 38 रन की जरूरत थी. ऐसे में 17वें ओवर में सिराज के खिलाफ कोरी एंडरसन और क्रिस मॉरिस ने हमला बोल दिया. इस ओवर में 14 रन बने. पारी का 18वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका, जिसमें एंडसरन ने पहले चौका और फिर छक्का जड़कर दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा दिया. इस ओवर में 12 रन बने. आखिर के दो ओवर में दिल्ली को 12 रन की जरूरत थी लेकिन सिद्धार्थ कौल की ओर से फेंके गए पारी के 19वें ओवर में ही एंडरसन-मॉरिस की जोड़ी ने 11 रन बना डाले. 20वें ओवर की पहली गेंद पर एंडरसन ने चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल ने एक-एक विकेट लिया.
हैदराबाद की पारी: पहले पांच ओवर में तेज शुरुआत
दिल्ली के लिए गेंदबाजी की शुरुआत ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने की. पहली ही गेंद पर वॉर्नर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई. ऐसा लगा कि शायद वे आउट हैं लेकिन अम्पायर ने बल्लेबाज के हक में फैसला दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने चौका जमाया. पहले ओवर में चार रन बने. पारी का दूसरा ओवर कागिसो रबाडा ने फेंका जिसमें धवन और वॉर्नर ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 11 रन बने. पारी के तीसरे ओवर (गेंदबाज जयंत यादव) की दूसरी गेंद पर फिर वॉर्नर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. इस ओवर 10 रन बने जिसमें वॉर्नर का छक्का शामिल रहा.चौथे ओवर में क्रिस मॉरिस गेंदबाजी के लिए आए लेकिन धवन ने उनका स्वागत एक छक्के और दो चौके से किया. ओवर में 15 रन बने. रबाडा की ओर से फेंके गए पारी के पांचवें ओवर में 9 रन बने. पांच ओवर के बाद स्कोर 49/0
6 से 10 ओवर: दोनों ओपनर हुए आउट
पारी के छठवें ओवर में मोहम्मद शमी दिल्ली के लिए बड़ी कामयाबी लेकर आए जब उन्होंने डेविड वॉर्नर (30रन, 21 गेंद, चार चौके, एक छक्का) को बोल्ड कर दिया. वैसे यह ओवर विकेट गिरने के बावजूद महंगा रहा और इसमें 17 रन बने. पारी के सातवें ओवर में (गेंदबाज क्रिस मॉरिस) केवल एक रन बना. आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विलियम्सन ने छक्का लगाया. जयंत यादव के इस ओवर में 8 रन आए. 9वें ओवर में लेग ब्रेक बॉलर अमित मिश्रा को आक्रमण पर लाए गए और उन्होंने आते ही अपना काम कर दिखाया. धवन (28रन, 17 गेंद, चार चौके, एक छक्का) को श्रेयस अय्यर ने कैच किया. पारी के इस नौवें ओवर में अमित मिश्रा ने केवल तीन रन दिए. पारी का 10वां ओवर जयंत यादव ने फेंका, इसमें पांच रन बने. 10 ओवर के बाद स्कोर 83/2
11से 15 ओवर: तीन विकेट गिरने से रन गति हुई कम
पारी का 11 वां ओवर अमित मिश्रा ने फेंका, इसमें सात रन बने. 12वें ओवर में मो. शमी ने अपनी दूसरी कामयाबी हासिल की. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर विलियम्स (24 रन, 24 गेंद, एक चौका, एक छक्का) को क्रिस मॉरिस से कैच कराया. इस ओवर में केवल तीन रन बने. पारी का 13वां ओवर अमित मिश्रा ने फेंका, जिसमें 5 रन बने. शमी की ओर से फेंके गए पारी के 14वें ओवर में 8 रन आए जिसमें युवराज का चौका शामिल रहा. अमित मिश्रा द्वारा फेंके गए पारी के 15वें ओवर में भी 8 रन बने. 15 ओवर के बाद स्कोर 114/3.
16 से 20 ओवर: युवराज की टॉप गेयर में बैटिंग
आखिर के पांच ओवरों में युवराज से तूफानी पारी की उम्मीद दर्शक लगाए हुए थे. इस बीच पारी का 16वां ओवर शमी ने किया जिसमें युवी ने दूसरी और छठवीं गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 12 रन बने.17वें ओवर में क्रिस मॉरिस को फिर से आक्रमण पर लाया गया. इस ओवर की चौथी गेंद पर युवराज का कैच संजू सैमसन ने छूटा. इस ओवर में सात रन बने. पारी के 18वें ओवर में रबाडा गेंदबाजली के लिए आए जिनकी पहली तीन गेंदों पर दो चौके लगे. इसमें पहला चौका हेनरिक्स ने लगाया वहीं दूसरा युवराज ने. युवराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जमा दिया. इस ओवर में 20 रन बने. 19वां ओवर क्रिस मॉरिस लेकर आए. ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर युवराज ने चौका लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया. उनका अर्धशतक 34 गेंदों पर सात चौकों, एक छक्के की मदद से पूरा हुा. 19वें ओवर में 13 रन बने. पारी का आखिरी यानी 20वां ओवर रबाडा ने फेंका जिसकी शुरुआत ही उन्होंने नो बॉल से की. ओवर में 19 रन बने, जिसमें युवराज के तीन चौके शामिल रहे. 20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 185/3. दिल्ली के लिए मोहम्मद शमी ने दो और अमित मिश्रा ने एक विकेट लिया.
दिल्ली डेयर डेविलिल्स ने एंजेलो मैथ्यूज और जयंत यादव को टीम में स्थान दिया. इन दोनों को सैम बिलिंग्स और शाहबाज नदीम की जगह मिली. जहीर खान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले. करुण नायर ने दिल्ली टीम की कप्तानी की.
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
दिल्ली डेयरडेविल्स: करुण नायर (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयर अय्यर, एंजेलो मैथ्यूज, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, कोरी एंडरसन, जयंत यादव, के.रबाडा, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियम्सन, मोइस हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुडा, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, और मोहम्मद सिराज.
दिल्ली की पारी: पहले 5 ओवर में गिरा एक विकेट
दिल्ली की बैटिंग के दौरान पहले ओवर में हैदराबाद के भुवनेश्वर ने केवल तीन रन दिए. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने मो. सिराज को लांग ऑफ के ऊपर से छक्का और चौथी गेंद पर करुण नायर ने चौका जमाया. इस ओवर में 13 रन बने.पारी के तीसरे ओवर में (गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार) संजू सैमसन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए दो चौके लगाए. ओवर में 12 रन बने. पारी का चौथे ओवर, जिसे सिद्धार्थ कौल ने फेंका, में करुण नायर ने छक्का और फिर चौका लगाया. इस ओवर में 12 रन बने.पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर दिल्ली को झटका लगा जब संजू सैमसन (24 रन, 19 गेंद, दो चौके, एक छक्का) को कवर पर धवन ने कैच कर लिया. गेंदबाज थे सिराज. इस ओवर में रन 6 बने. ओवर की आखिरी गेंद पर नायर भी आउट हो सकते थे लेकिन भुवनेश्वर ने कैच गिरा दिया. 5 ओवर के बाद दिल्ली 46/1
6 से 10 ओवर : करुण नायर हुए आउट
संजू सैमसन के आउट होने के बाद स्कोर को गति देने का जिम्मा करुण नायर ने संभाला. उन्होंने पारी के छठे ओवर में हेनरिक्स को दो चौके और एक छक्का जमा दिया. इस ओवर में 16रन बने. पॉवर प्ले खत्म होने के बाद लेग ब्रेक बॉलर राशिद खान आक्रमण पर लगाए गए लेकिन उनकी पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका जमा दिया. इस 7वें ओवर में 8 रन बने. पारी के आठवें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने करुण नायर (39 रन, 20 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) को लांग ऑफ पर भुवनेश्वर से कैच कराकर हैदराबाद को दूसरी कामयाबी दिलाई. ओवर में उन्होंने केवल तीन रन दिए. राशिद खान द्वारा फेंके गए पारी के 9वें ओवर में सात रन बने, इसमें ऋषभ पंत का लगाया चौका शामिल रहा. पारी का 10वां ओवर हेनरिक्स ने किया जिसमें ऋषभ पंत ने दो और श्रेयस ने एक चौका लगाया. ओवर में 16रन बने. 10 ओवर के बाद दिल्ली 96/2
11 से 15 ओवर: दिल्ली ने की तेज बल्लेबाजी
पारी का 11वां ओवर राशिद खान ने फेंका जिसमें 5 रन बने. पारी के 12 वें ओवर में मोहम्मद सिराज टीम के लिए एक और सफलता लेकर आए. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर जोरदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत (34रन, 20 गेंद, चार चौके, एक छक्का) को बोल्ड कर दिया. पंत ने आउट होने से पहले ओवर में छक्का लगाया था. ओवर में 9 रन बने. 13वें ओवर में युवराज को श्रेयस अय्यर ने दो छक्के जड़ दिए. इस ओवर में 16 रन बने. सिद्धार्थ कौल की ओर से फेंके गए 14वें ओवर में कोरी एंडरसन ने छक्का लगाया. इस ओवर से 12 रन आए. पारी का 15वां ओवर, जो राशिद खान ने फेंका, किफायती रहा और इसमें महज 5 रन बने. 15 ओवर के बाद दिल्ली 142/3
16 से 20 ओवर: एंडरसन ने लगाया विजयी शॉट
पारी के 16वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने श्रेयस अय्यर (32रन, 25 गेंद, एक चौका दो छक्के) को सिराज के हाथों कैच करा दिया. इस ओवर में भुवी ने केवल छह रन दिए. आखिरी चार ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 38 रन की जरूरत थी. ऐसे में 17वें ओवर में सिराज के खिलाफ कोरी एंडरसन और क्रिस मॉरिस ने हमला बोल दिया. इस ओवर में 14 रन बने. पारी का 18वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका, जिसमें एंडसरन ने पहले चौका और फिर छक्का जड़कर दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा दिया. इस ओवर में 12 रन बने. आखिर के दो ओवर में दिल्ली को 12 रन की जरूरत थी लेकिन सिद्धार्थ कौल की ओर से फेंके गए पारी के 19वें ओवर में ही एंडरसन-मॉरिस की जोड़ी ने 11 रन बना डाले. 20वें ओवर की पहली गेंद पर एंडरसन ने चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल ने एक-एक विकेट लिया.
हैदराबाद की पारी: पहले पांच ओवर में तेज शुरुआत
दिल्ली के लिए गेंदबाजी की शुरुआत ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने की. पहली ही गेंद पर वॉर्नर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई. ऐसा लगा कि शायद वे आउट हैं लेकिन अम्पायर ने बल्लेबाज के हक में फैसला दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने चौका जमाया. पहले ओवर में चार रन बने. पारी का दूसरा ओवर कागिसो रबाडा ने फेंका जिसमें धवन और वॉर्नर ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 11 रन बने. पारी के तीसरे ओवर (गेंदबाज जयंत यादव) की दूसरी गेंद पर फिर वॉर्नर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. इस ओवर 10 रन बने जिसमें वॉर्नर का छक्का शामिल रहा.चौथे ओवर में क्रिस मॉरिस गेंदबाजी के लिए आए लेकिन धवन ने उनका स्वागत एक छक्के और दो चौके से किया. ओवर में 15 रन बने. रबाडा की ओर से फेंके गए पारी के पांचवें ओवर में 9 रन बने. पांच ओवर के बाद स्कोर 49/0
6 से 10 ओवर: दोनों ओपनर हुए आउट
पारी के छठवें ओवर में मोहम्मद शमी दिल्ली के लिए बड़ी कामयाबी लेकर आए जब उन्होंने डेविड वॉर्नर (30रन, 21 गेंद, चार चौके, एक छक्का) को बोल्ड कर दिया. वैसे यह ओवर विकेट गिरने के बावजूद महंगा रहा और इसमें 17 रन बने. पारी के सातवें ओवर में (गेंदबाज क्रिस मॉरिस) केवल एक रन बना. आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विलियम्सन ने छक्का लगाया. जयंत यादव के इस ओवर में 8 रन आए. 9वें ओवर में लेग ब्रेक बॉलर अमित मिश्रा को आक्रमण पर लाए गए और उन्होंने आते ही अपना काम कर दिखाया. धवन (28रन, 17 गेंद, चार चौके, एक छक्का) को श्रेयस अय्यर ने कैच किया. पारी के इस नौवें ओवर में अमित मिश्रा ने केवल तीन रन दिए. पारी का 10वां ओवर जयंत यादव ने फेंका, इसमें पांच रन बने. 10 ओवर के बाद स्कोर 83/2
11से 15 ओवर: तीन विकेट गिरने से रन गति हुई कम
पारी का 11 वां ओवर अमित मिश्रा ने फेंका, इसमें सात रन बने. 12वें ओवर में मो. शमी ने अपनी दूसरी कामयाबी हासिल की. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर विलियम्स (24 रन, 24 गेंद, एक चौका, एक छक्का) को क्रिस मॉरिस से कैच कराया. इस ओवर में केवल तीन रन बने. पारी का 13वां ओवर अमित मिश्रा ने फेंका, जिसमें 5 रन बने. शमी की ओर से फेंके गए पारी के 14वें ओवर में 8 रन आए जिसमें युवराज का चौका शामिल रहा. अमित मिश्रा द्वारा फेंके गए पारी के 15वें ओवर में भी 8 रन बने. 15 ओवर के बाद स्कोर 114/3.
16 से 20 ओवर: युवराज की टॉप गेयर में बैटिंग
आखिर के पांच ओवरों में युवराज से तूफानी पारी की उम्मीद दर्शक लगाए हुए थे. इस बीच पारी का 16वां ओवर शमी ने किया जिसमें युवी ने दूसरी और छठवीं गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 12 रन बने.17वें ओवर में क्रिस मॉरिस को फिर से आक्रमण पर लाया गया. इस ओवर की चौथी गेंद पर युवराज का कैच संजू सैमसन ने छूटा. इस ओवर में सात रन बने. पारी के 18वें ओवर में रबाडा गेंदबाजली के लिए आए जिनकी पहली तीन गेंदों पर दो चौके लगे. इसमें पहला चौका हेनरिक्स ने लगाया वहीं दूसरा युवराज ने. युवराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जमा दिया. इस ओवर में 20 रन बने. 19वां ओवर क्रिस मॉरिस लेकर आए. ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर युवराज ने चौका लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया. उनका अर्धशतक 34 गेंदों पर सात चौकों, एक छक्के की मदद से पूरा हुा. 19वें ओवर में 13 रन बने. पारी का आखिरी यानी 20वां ओवर रबाडा ने फेंका जिसकी शुरुआत ही उन्होंने नो बॉल से की. ओवर में 19 रन बने, जिसमें युवराज के तीन चौके शामिल रहे. 20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 185/3. दिल्ली के लिए मोहम्मद शमी ने दो और अमित मिश्रा ने एक विकेट लिया.
दिल्ली डेयर डेविलिल्स ने एंजेलो मैथ्यूज और जयंत यादव को टीम में स्थान दिया. इन दोनों को सैम बिलिंग्स और शाहबाज नदीम की जगह मिली. जहीर खान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले. करुण नायर ने दिल्ली टीम की कप्तानी की.
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
दिल्ली डेयरडेविल्स: करुण नायर (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयर अय्यर, एंजेलो मैथ्यूज, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, कोरी एंडरसन, जयंत यादव, के.रबाडा, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियम्सन, मोइस हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुडा, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, और मोहम्मद सिराज.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं