विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

IPL 10: विस्‍फोटक क्रिस गेल का विराट कोहली ने लिया इंटरव्‍यू, जानिए सवालों का क्‍या जवाब दिया इस '10 हजारी बल्‍लेबाज' ने...

IPL 10: विस्‍फोटक क्रिस गेल का विराट कोहली ने लिया इंटरव्‍यू, जानिए सवालों का क्‍या जवाब दिया इस '10 हजारी बल्‍लेबाज' ने...
मैच के बाद हल्‍के-फुल्‍के क्षणों में क्रिस गेल का इंटरव्‍यू करते हुए विराट कोहली
आईपीएल-10 के मुकाबले में विराट कोहली उस समय नॉन स्‍ट्राइकिंग एंड पर थे जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के उनके सहयोगी क्रिस गेल ने टी 20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए. टी20 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले गेल दुनिया के अकेले बल्‍लेबाज हैं. गेल ने मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाफ 77 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी का बेंगलुरू टीम की जीत में अहम योगदान रहा. आरसीबी ने गुजरात लायंस को 21 रनों से पराजित किया. मैच के बाद टीम इंडिया और आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली हल्के-फुल्‍के क्षणों में टीवी एंकर के रोल में दिखे. उन्‍होंने कल मैन ऑफ द मैच रहे गेल का इंटरव्‍यू लिया. इस दौरान सवाल-जवाब के दौर के दौरान कुछ हंसी के क्षण भी आए. बीच में इस तरही विराट के सवाल कुछ इस प्रकार रहे...

विराट कोहली: क्रिस, मेरे साथ पारी की शुरुआत करके कैसा महसूस होता है?

क्रिस गेल: आपके साथ पारी की शुरुआत करते हुए बेहद प्रसन्‍नता होती है. आप दिग्‍ग खिलाड़ी है और आपको अभी बहुत सारे रन बनाने हैं. दूसरे छोर से आपको बल्‍लेबाजी करते देखना भी बेहतरीन अनुभव होता है. यह देखना प्रसन्‍नता देने वाला होता है कि आप किस लय से रन बना लेते हैं. आपने अब तक के करियर  में बहुत कुछ किया है. उम्‍मीद करता हूं कि आप आगे और ढेर सारे रन बनाएंगे.

विराट कोहली : टी20 में यह हमारी 10वीं शतकीय साझेदारी है. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. आपने करीब 40 के औसत और 149 के स्‍ट्राइक रेट ने टी20 में 10 हजार रन बनाए हैं, इसमें 18 शतक शामिल हैं. यह वाकई अविश्‍वसनीय आंकड़े हैं. आपके साथ पारी की शुरुआत करके मैं खुद को सम्‍मानित महसूस करता हूं.

विराट कोहली: इतने सालों से आप आपको किस तरह से 'यूनिवर्स बॉस' बनाए रखने में सफल रहे हैं?


क्रिस गेल: 10 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचना और इस खास लम्‍हे को आपके साथ शेयर करना शानदार है. हमारी कई साझेदारियां हुई हैं और यह वाकई अद्भुत है. आरसीबी जैसी फ्रेंचाइजी में खेलना भी अच्‍छा रहा. जब से मैंने यह फ्रेंचाइजी ज्‍वॉइन की, चीजें मेरे लिए अच्‍छी रही हैं. मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं. आप सब लोग खास हैं और आप लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना खाएस होता है.

गौरतलब है कि कल के मैच में पहले विकेट के लिए गेल और कोहली ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप की बदौलता आरसीबी टीम 20 ओवर्स में दो विकेट पर 213 रन के विशाल स्‍कोर तक पहुंचने में सफल रही. बाद में बेंगलुरू टीम ने इस मैच को 21 रन से जीता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: