विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2017

IPL में तहलका मचा रहे इस अफगानी गेंदबाज ने बताया कहां से उसे मिलती है ऊर्जा

IPL में तहलका मचा रहे इस अफगानी गेंदबाज ने बताया कहां से उसे मिलती है ऊर्जा
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं अफगानी बॉलर राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए कर रहे हैं शानदार बॉलिंग
महज 18 साल के हैं प्रतिभाशाली बॉलर राशिद खान
मोहाली: अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि पूरा देश इंडियन प्रीमियर लीग देख रहा है और उनके देशवासियों का समर्थन ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उर्जा दे रहा है. अठारह बरस के राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिये शुक्रवार को चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया जिससे उनकी टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हराया.

मैच के बाद राशिद ने कहा , 'पूरा अफगानिस्तान आईपीएल देख रहा है. जिस तरह से वे मेरी और मोहम्मद नबी की हौसलाअफजाई कर रहे हैं, वह अद्भुत है. देशवासियों की दुआओं से मुझे मदद मिली है. सभी मेरे लिये दुआ कर रहे हैं जिससे मुझे उर्जा मिलती है.' 

अफगान क्रिकेट के लिये उनका प्रदर्शन कितना मायने रखता है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'यह काफी मायने रखता है क्योंकि इस मुकाम पर आकर यहां ऐसे प्रदर्शन से अफगानिस्तान में काफी सकारात्मक संदेश जायेगा.' 

उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान के युवाओं के लिये मेरा पैगाम है कि कड़ी मेहनत करो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एसोसिएट टीम हो या कोई और, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो तो कामयाबी खुद ब खुद कदम चूमेगी.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com