
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं अफगानी बॉलर राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए कर रहे हैं शानदार बॉलिंग
महज 18 साल के हैं प्रतिभाशाली बॉलर राशिद खान
मैच के बाद राशिद ने कहा , 'पूरा अफगानिस्तान आईपीएल देख रहा है. जिस तरह से वे मेरी और मोहम्मद नबी की हौसलाअफजाई कर रहे हैं, वह अद्भुत है. देशवासियों की दुआओं से मुझे मदद मिली है. सभी मेरे लिये दुआ कर रहे हैं जिससे मुझे उर्जा मिलती है.'
अफगान क्रिकेट के लिये उनका प्रदर्शन कितना मायने रखता है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'यह काफी मायने रखता है क्योंकि इस मुकाम पर आकर यहां ऐसे प्रदर्शन से अफगानिस्तान में काफी सकारात्मक संदेश जायेगा.'
उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान के युवाओं के लिये मेरा पैगाम है कि कड़ी मेहनत करो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एसोसिएट टीम हो या कोई और, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो तो कामयाबी खुद ब खुद कदम चूमेगी.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं