
आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ों में छह भारतीय हैं...
नई दिल्ली:
क्रिकेट हमारे देश में हमेशा से पसंदीदा खेल रहा है, लेकिन पिछले कुछ दशकों में तो यह 'धर्म' जैसा दर्जा हासिल कर चुका है, और क्रिकेटर बने रहे हैं 'भगवान'... कम से कम भारत में क्रिकेट के खेल में आमतौर पर बल्लेबाज़ ही दर्शकों के हीरो रहे हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों में गेंदबाज़ों और फील्डरों को भी प्यार मिलने लगा है... खैर, इस सबके बावजूद क्रिकेट देखने का रोमांच आज भी अधिकतर लोगों को 'आतिशबाज़ी' जैसी बल्लेबाज़ी में ही महसूस होता है, जिसमें ज़ोरदार और गगनचुंबी छक्के लगते रहे हों, और यही कारण है कि टेस्ट और वन-डे क्रिकेट के बाद टी-20 क्रिकेट का उद्भव हुआ...
फटाफट क्रिकेट के बेहतरीन स्वरूप कहे जाने वाले टी-20 का हमारे देश में सबसे रोमांचक टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग ही है, जिसमें दुनिया के शीर्ष क्रिकेटर अपने जौहर दिखाते हैं, और देखने वाले खेल में छक्कों का रोमांच भरने का इंतज़ार करते निगाहें गड़ाए रहते हैं... सो, आज हम आपको बताते हैं कि आईपीएल में अब तक के इतिहास में छक्कों के ज़रिये दर्शकों का सबसे ज़्यादा मनोरंजन किस बल्लेबाज़ ने किया है, और इस सूची में शीर्ष 10 बल्लेबाज़ कौन-कौन हैं...
इस सूची में सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि टॉप 10 में से छह बल्लेबाज़ भारतीय हैं, हालांकि शीर्ष पर 254 छक्कों के साथ वेस्ट इंडीज़ के धुआंधार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ही हैं, और उनके बाद दूसरे स्थान पर 163 छक्के लगाने वाले भारतीय रोहित शर्मा दर्ज हैं... तीसरे स्थान पर 160 छक्कों के साथ सुरेश रैना मौजूद हैं, और चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक 148 छक्के ठोके हैं...
पांचवां पायदान हासिल किया है दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने, जिन्होंने अब तक कुल 141 छक्के लगाए हैं, और छठे स्थान पर फिर एक भारतीय यूसुफ पठान काबिज हैं... यूसुफ पठान ने डिविलियर्स की तुलना में सिर्फ एक छक्का कम लगाया है, और 140 छक्के उड़ाए हैं... सातवें स्थान पर सबसे नज़दीकी मुकाबला है, क्योंकि यहां दर्ज महेंद्र सिंह धोनी ने भी 140 छक्के ही लगाए हैं, लेकिन चूंकि उन्होंने यूलुफ की तुलना में ज़्यादा मैच खेले हैं, इसलिए वह उनसे एक पायदान नीचे हैं...
आठवें स्थान पर दर्ज ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक कुल 139 छक्के लगाए हैं, और नौवें स्थान पर फिर एक भारतीय का कब्ज़ा है... यहां दर्ज हैं पहले टीम-20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों में छह छक्के ठोकने वाले युवराज सिंह, जिन्होंने आईपीएल में कुल 136 छक्के जड़े हैं... आखिरी पायदान पर वेस्ट इंडीज़ के कीरॉन पोलार्ड काबिज हैं, जिन्होंने 127 छक्के जड़े हैं...
आइए, आप भी देखिए, किस बल्लेबाज़ ने कितने मैचों की कितनी पारियों में किस औसत और स्ट्राइक रेट के साथ कितने चौके और कितने छक्के जड़े हैं...
फटाफट क्रिकेट के बेहतरीन स्वरूप कहे जाने वाले टी-20 का हमारे देश में सबसे रोमांचक टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग ही है, जिसमें दुनिया के शीर्ष क्रिकेटर अपने जौहर दिखाते हैं, और देखने वाले खेल में छक्कों का रोमांच भरने का इंतज़ार करते निगाहें गड़ाए रहते हैं... सो, आज हम आपको बताते हैं कि आईपीएल में अब तक के इतिहास में छक्कों के ज़रिये दर्शकों का सबसे ज़्यादा मनोरंजन किस बल्लेबाज़ ने किया है, और इस सूची में शीर्ष 10 बल्लेबाज़ कौन-कौन हैं...
इस सूची में सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि टॉप 10 में से छह बल्लेबाज़ भारतीय हैं, हालांकि शीर्ष पर 254 छक्कों के साथ वेस्ट इंडीज़ के धुआंधार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ही हैं, और उनके बाद दूसरे स्थान पर 163 छक्के लगाने वाले भारतीय रोहित शर्मा दर्ज हैं... तीसरे स्थान पर 160 छक्कों के साथ सुरेश रैना मौजूद हैं, और चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक 148 छक्के ठोके हैं...
पांचवां पायदान हासिल किया है दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने, जिन्होंने अब तक कुल 141 छक्के लगाए हैं, और छठे स्थान पर फिर एक भारतीय यूसुफ पठान काबिज हैं... यूसुफ पठान ने डिविलियर्स की तुलना में सिर्फ एक छक्का कम लगाया है, और 140 छक्के उड़ाए हैं... सातवें स्थान पर सबसे नज़दीकी मुकाबला है, क्योंकि यहां दर्ज महेंद्र सिंह धोनी ने भी 140 छक्के ही लगाए हैं, लेकिन चूंकि उन्होंने यूलुफ की तुलना में ज़्यादा मैच खेले हैं, इसलिए वह उनसे एक पायदान नीचे हैं...
आठवें स्थान पर दर्ज ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक कुल 139 छक्के लगाए हैं, और नौवें स्थान पर फिर एक भारतीय का कब्ज़ा है... यहां दर्ज हैं पहले टीम-20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों में छह छक्के ठोकने वाले युवराज सिंह, जिन्होंने आईपीएल में कुल 136 छक्के जड़े हैं... आखिरी पायदान पर वेस्ट इंडीज़ के कीरॉन पोलार्ड काबिज हैं, जिन्होंने 127 छक्के जड़े हैं...
आइए, आप भी देखिए, किस बल्लेबाज़ ने कितने मैचों की कितनी पारियों में किस औसत और स्ट्राइक रेट के साथ कितने चौके और कितने छक्के जड़े हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं