विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2017

IPL:केकेआर के रॉबिन उथप्‍पा ने कहा, तीसरे नंबर पर बैटिंग करने की चुनौती स्‍वीकार की

IPL:केकेआर के रॉबिन उथप्‍पा ने कहा, तीसरे नंबर पर बैटिंग करने की चुनौती स्‍वीकार की
रॉबिन उथप्‍पा ने सनराइजर्स के खिलाफ 68 रन की शानदार पारी खेली
कोलकाता: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की भूमिका का लुत्फ उठा रहे है. उथप्‍पा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर 17 रन से जीत दिलाई. उथप्पा ने 68 रन की विजयी पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने 39 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और चार छक्‍के लगाए. उथप्‍पा के अलावा कोलकाता के लिए मैच में मनीष पांडे ने भी 46 रन की पारी खेली. रॉबिन ने कहा,‘वैसे तो मैं ओपन करना पसंद करता हूं लेकिन टीम चाहती थी कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूं. मैंने यह चुनौती स्वीकार की और आगे भी टीम के लिये ऐसा करने को तैयार हूं. यह बहुत ही अहम स्थान है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप विकेट गंवा देते हो तो आपको किसी अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होती है जो दबाव से अच्छी तरह निपट सके और सुनिश्चित करे कि आप एक और विकेट नहीं गंवाओ.’

सुनील नरेन से पारी की शुरुआत करने वाला प्रयोग सनराइजर्स के खिलाफ असफल रहा. इस पर उथप्पा ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि इस प्रयोग ने काम नहीं किया क्योंकि यह असफल सिर्फ एक मैच में हुआ है." उन्होंने कहा, "वह (सुनील) गेंद को अच्छा मार रहे हैं. हम उनका समर्थन करें, इसकी जरूरत है. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो खिलाड़ियों के अंदर असुरक्षा की भावना आ जाएगी. हम सुनील का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. वह इस विश्वास पर खरे उतरेंगे. सनराइजर्स के खिलाफ मैच पर उथप्पा ने कहा कि कोलकाता टीम हमेशा से ही मैच में थी. उन्होंने कहा, "हम किसी भी समय मैच से बाहर नहीं थे. हमने अच्छी लय हासिल की और उसे बरकरार रखा. पहले छह ओवर में विकेट न मिलने के बाद भी हमने अच्छी वापसी की." (एजेंसी से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: