
रॉबिन उथप्पा ने सनराइजर्स के खिलाफ 68 रन की शानदार पारी खेली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-टीम चाहती थी कि मैं तीसरे क्रम पर बैटिंग करूं
सनराइजर्स के खिलाफ मैच में 68 रन की पारी खेली
अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए
सुनील नरेन से पारी की शुरुआत करने वाला प्रयोग सनराइजर्स के खिलाफ असफल रहा. इस पर उथप्पा ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि इस प्रयोग ने काम नहीं किया क्योंकि यह असफल सिर्फ एक मैच में हुआ है." उन्होंने कहा, "वह (सुनील) गेंद को अच्छा मार रहे हैं. हम उनका समर्थन करें, इसकी जरूरत है. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो खिलाड़ियों के अंदर असुरक्षा की भावना आ जाएगी. हम सुनील का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. वह इस विश्वास पर खरे उतरेंगे. सनराइजर्स के खिलाफ मैच पर उथप्पा ने कहा कि कोलकाता टीम हमेशा से ही मैच में थी. उन्होंने कहा, "हम किसी भी समय मैच से बाहर नहीं थे. हमने अच्छी लय हासिल की और उसे बरकरार रखा. पहले छह ओवर में विकेट न मिलने के बाद भी हमने अच्छी वापसी की." (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं