
विराट कोहली और गौतम गंभीर, दोनों ही आक्रामक अंदाज में कप्तानी करते हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोलकाता की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही
टीम के गंभीर, मनीष पांडे, उथप्पा अच्छे फॉर्म में हैं
विराट की टीम में एबी, केदार जाधव जैसे धाकड़
वैसे एक-दो हार को छोड़ दें तो कोलकाता की टीम बेहद सुंतुलित नज़र आती है. गंभीर (229), मनीष पांडेय (245), यूसुफ़ पठान (97) और रॉबिन उथप्पा (174) टीम की बल्लेबाज़ी का दम दिखाते हैं. टीम में उमेश यादव (7 विकेट), नैथन कूल्टर नाइल (6 विकेट) और कुलदीप यादव (5 विकेट) जैसे धाकड़ गेंदबाज़ मैच का रुख़ बदलने का माद्दा रखते हैं. दूसरी तरफ़ बेंगलुरू के लिए टी-20 के इकलौते दस हज़ारी क्रिस गेल (137 रन) का फ़ॉर्म में लौटना कप्तान विराट के लिए सबसे बड़ा बोनस है. इसके अलावा जीनियस एबी डिविलियर्स (137), विराट कोहली (154), केदार जाधव (166) के सहारे बेंगलुरू टीम बेहद ख़तरनाक नज़र आती है.
लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल (7 विकेट), लेग स्पिनर सैमुअल बद्री (5 विकेट) और बाएं हाथ के इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिमाल मिल्स (3 विकेट) के सामने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को रोकने की बड़ी चुनौती हो सकती है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अबतक 6-6 मैच खेल चुकी हैं और प्वाइंट्स टेबल में (कोलकाता-8 अंक, बेंगलुरू-4 अंक) फ़िलहाल इन दोनों टीमों में बड़ा फ़ासला
दिख रहा है. जीत के रथ पर सवार कोलकाता टीम को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो जीत की तलाश में खेल रही बेंगलुरू टीम ने अपने आख़िरी मैच में गुजरात को शिकस्त दी. दोनों टीमों की टक्कर दोनों कप्तानों के टक्कर के इतिहास के साथ भी होगी इसलिए रोमांच की भरपूर गारंटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं