
IPL 2017 : विराट कोहली ने रिजर्व अंपायर को बुलाकर गुस्सा जाहिर किया...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली की टीम इस मैच में महज 49 रन पर सिमट गई
यह स्कोर आईपीएल का न्यूनतम रहा, जो रिकॉर्ड बन गया
विराट कोहली ओवर की तीसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए
विराट कोहली की टीम IPL-10 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. इससे विराट कोहली पहले से ही परेशान थे. उनकी परेशानी उस समय बढ़ गई, जब गौतम गंभीर की टीम के खिलाफ आरसीबी 131 रन के बेहद आसान लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाई और 49 रन क शर्मनाक स्कोर पर आउट हो गई. हालांकि विराट कोहली की जिस नाराजगी की बात हम कर रहे हैं, वह मैच की दूसरी पारी में आरसीबी की बैटिंग के दौरान देखने को मिली. उस समय उनकी हार तय नहीं थी, लेकिन विराट अपने आउट होने के कारण से नाराज थे, जिसके लिए एक दर्शक जिम्मेदार था...
हेलमेट, बैट सब फेंका...
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को पहला झटका पारी की तीसरी गेंद पर ही लग गया, जब विराट कोहली खाता खोले बिना ही लौट गए. नैथन कूल्टर-नाइल की गेंद पर आउट हुए विराट बेहद गुस्से में नजर आए. विराट ने क्रीज से लौटते हुए तेजी से बल्ला अपने पैड पर मारा. डगआउट पहुंचते ही हेलमेट, बैट और ग्ल्व्स फेंक दिए.
इशारे से अधिकारी को बुलाया
विराट कोहली ने सीट पर बैठने से पहले इशारे से मैच अधिकारी को बुलाया. यह अधिकारी रिजर्व अंपायर के श्रीनिवासन थे. उनके आने पर विराट ने उन पर साइटस्क्रीन की ओर देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया. इस बीच श्रीनिवासन भी जोर से अपनी बात रखते नजर आए.
आईपीएल की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में विराट कोहली यह सब करते दिख रहे हैं. विराट ने इसका कारण बताते हुए कहा कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसी समय साइटस्क्रीन के पास बैठे एक दर्शक ने मूवमेंट शुरू कर दिया, जिससे उनका ध्यान भंग हो गया. इसका परिणाम यह हुआ कि वह आउट हो गए.
देखें Video
विराट कोहली की शिकायत के बाद साइटस्क्रीन के पास पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई और इस बात की पुख्ता व्यवस्था की गई कि कोई व्यक्ति उसके आसपास न जाए. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में रविवार रात खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 49 रनों पर आउट हो गई, जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं