
ड्वेन ब्रावो के साथ सिंगिंग में हाथ आजमाते विराट कोहली (फोटो : Twitter)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रावो 2016 में चैंपियन सॉन्ग से चर्चा में आए थे
साल 2015 में उनका एक गाना 'चलो चलो' भी आया था
गुजरात लॉयन्स से पहले वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते थे
सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लॉयन्स का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं है और उसको ड्वेन ब्रावो की कमी बेहद खल रही है. ब्रावो हैमस्ट्रिंग संबंधी चोट के चलते क्रिकेट से बाहर हैं और टीम को इसका नुकसान हो रहा है. गुजरात की टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं.
शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात लॉयन्स के बीच मुकाबला है. वैसे केकेआर टीम में भी एक ब्रावो हैं, जिनका पूरा नाम डेरेन ब्रावो है. जैसे ही दोनों भाई मिले, तो टीम ने उनकी एक बातचीत रिकॉर्ड करके उसका Video सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया...
गुजरात लॉयन्स की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो में ड्वेन अपने नए गाने के बारे में डेरेन को बता रहे हैं, जिसमें विराट कोहली और एमएस धोनी का जिक्र है... गुजरात लॉयन्स ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि ड्वेन ब्रावो अपने नए गाने पर काम कर रहे हैं, तो क्या हमें उसमें इंडिया, कोहली और धोनी सुनने को मिलेगा?
.@DJBravo47 seems to be working on his new song. Did we hear India, Kohli and Dhoni in there?#GameMaariChhe #KKRvGL pic.twitter.com/MBmiwEerm5
— The Gujarat Lions (@TheGujaratLions) April 21, 2017
पूरी तरह से त्रिनिदादियन स्टाइल में गा रहे ब्रावो के गाने के बोल वास्तव में कुछ इस तरह हैं... "वी गो ओवर टू इंडिया, इंडिया, इंडिया. आई कॉल अप अ ब्वॉय नेम्ड कोहली, कोहली , कोहली. वी टेल हिम टू व्हाट्सएप धोनी''
वैसे ब्रावो को भारत से खासा लगाव है और उन्होंने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा भी जताई थी. ब्रावो की बॉलीवुड में रुचि को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला के साथ चैंपियन डांस की एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर पिछले साल पोस्ट की थी-
ब्रावो ने मीडिया से यह भी कहा था, "मैं सलमान खान, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को सबसे अधिक पसंद करता हूं.' ब्रावो ने यह भी कहा था कि वह हिंदी फिल्में देखते हैं और हिंदी के कुछ शब्द बोल भी सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं