
मुंबई को चैंपियन बनाने में क्रुणाल और हार्दिक के प्रदर्शन का भी अहम योगदान रहा (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में इन दोनों का है अहम योगदान
क्रुणाल बोले-वह शुरू से शरारती था, अभी भी है पर थोड़ा कम
हम साथ में अभ्यास नहीं करते क्योंकि झगड़ा बहुत होता है
कुछ समय पहले ये दोनों भाई ट्विटर पर तूतू-मैंमैं के मूड में नजर आए. इन दोनों के फैंस ने सोशल मीडिया पर इसके लिए न सिर्फ खिंचाई की बल्कि खेल पर ध्यान देने की नसीहत भी दे डाली. इन दोनों की फ्रेंचाइजी ने अपने आफिशियल एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें इन दोनों के बीच के दोस्ताना और प्रतिद्वंद्वितापूर्ण रिश्ते (खेल को लेकर) के बारे में बताया गया है. इस वीडियो में क्रुणाल को यह बताते हुए दिखाया गया है कि उनका छोटा भाई कितना शरारती है. देखें वीडियो...
क्रुणाल कहते हैं, 'वह (हार्दिक) बेहद शरारती था. अभी भी हैं लेकिन थोड़ा कम. इसके लिए उसे मां की तरफ से फटकार और पिटाई भी पड़ती रही है. मैं उसे अकेला नहीं छोड़ सकता. वह ऐसा ही है. ' उन्होंने कहा कि वह अच्छा या खराब जैसा भी प्रदर्शन करे, मुझसे दूर भागता रहता है क्योंकि मैं उसकी खूब खिंचाई करता हूं. भले ही वह 50 रन बनाए या कोई विकेट ले, मैं उसे यह बताना नहीं भूलता कि उसका एक चौका बल्ले का बाहरी किनारा लगकर आया या उसने एक वाइड बॉल फेंकी. मैं लगातार ऐसा करके उसकी खिंचाई करता रहता हूं.' यह पूछने पर कि मैदान पर उनके रिश्ते किस तरह के होते हैं या वे एक-दूसरे के साथ अभ्यास करते हैं, इसका भी क्रुणाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, हम कभी एक साथ अभ्यास नहीं करते क्योंकि हमारा झगड़ा बहुत होता है. जब भी वह आउट होता है तो इसे स्वीकार नहीं कर पाता. यहां तक कि वह यह कहकर थर्ड अम्पायर की मदद लेने से भी इनकार कर देता है कि तुम कुछ भी नहीं जानते.
बड़े भाई क्रुणाल ने कहा कि हमारा सपना था कि दोनों साथ खेलें और टीवी पर दिखें. उन्होंने कहा कि हम इस बात का ख्वाब देखते थे कि एक दिन हम एक साथ खेलेंगे और साथ में टीवी पर दिखेंगे. यह सपना हमारे, हमारे शुभचिंतकों और परिवार के लिए सच रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं