चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया.
नई दिल्ली:
आईपीएल 2018 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स का यह तीसरा आईपीएल खिताब है. सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 179 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने शेन वाटसन के तूफानी शतक (117) की बदौलत 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. एक बार फिर चेन्नई ने आईपीएल में अपनी बादशाहत कायम की.
मैच में ट्रॉफी लेने के दौरान धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा और रैना की बेटी ग्रासिया भी नजर आईं. हालांकि जीवा चेन्नई के हर मैच में अपनी मां साक्षी धोनी के साथ नजर आती हैं. मैच के बाद जीवा धोनी की गोद में ही दिखी. हालांकि ट्रॉफी के साथ रैना अपनी बेटी ग्रासिया को लेकर बैठे थे. इस दौरान हरभजन सिंह भी बेटी हिनाया के साथ नजर आए. मुरली विजय भी अपने बच्चों के साथ दिखे.
फाइनल मैच से पहले भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीवा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शीशे कके सामने टॉय शेर पर बैठकर मस्ती करती दिख रही हैं.
उधर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भले ही अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए लेकिन न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने आईपीएल-11 में सर्वाधिक 735 रन बनाकर 'औरेंज कैप' हासिल की, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रय टाई को सर्वाधिक विकेट लेने के लिये 'पर्पल कैप' मिली.
Everywhere we go! We are the Chennai Boys and we are the #SuperChampions! #WhistlePodu pic.twitter.com/iVqQnMeXAi
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 27, 2018
मैच में ट्रॉफी लेने के दौरान धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा और रैना की बेटी ग्रासिया भी नजर आईं. हालांकि जीवा चेन्नई के हर मैच में अपनी मां साक्षी धोनी के साथ नजर आती हैं. मैच के बाद जीवा धोनी की गोद में ही दिखी. हालांकि ट्रॉफी के साथ रैना अपनी बेटी ग्रासिया को लेकर बैठे थे. इस दौरान हरभजन सिंह भी बेटी हिनाया के साथ नजर आए. मुरली विजय भी अपने बच्चों के साथ दिखे.
Backing the Lions tonight be like...Also, wonder what MIV stands for... #WhistlePodu #Yellove #YelloveFinals #CSKvSRH pic.twitter.com/bWDAfL2Mlc
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 27, 2018
फाइनल मैच से पहले भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीवा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शीशे कके सामने टॉय शेर पर बैठकर मस्ती करती दिख रही हैं.
उधर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भले ही अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए लेकिन न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने आईपीएल-11 में सर्वाधिक 735 रन बनाकर 'औरेंज कैप' हासिल की, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रय टाई को सर्वाधिक विकेट लेने के लिये 'पर्पल कैप' मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं