टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी चर्चा में हैं. आज आईपीएल का मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2021) है. उनकी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आज कई खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी. लोगों को बेसबरी से इंतजार है कि धोनी (MS Dhoni) के साथ कौन से नए खिलाड़ी इस सीजन में खेलते नजर आएंगे. लेकिन धोनी इस वजह से चर्चा में नहीं है. पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) की दोस्त की शादी में उनको डांस करते देखा गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. बड़े दिनों बाद फैन्स को धोनी (Dhoni) के दीदार हुए, वो भी शानदार अंदाज में. इसी बीच जीवा धोनी (Ziva Dhoni) का भी पुराना वीडियो छाया हुआ है. जहां वो मम्मी साक्षी की दोस्त के साथ हकुना माटाटा (Hakuna Matata) गाना गाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो को पिछले साल 17 फरवरी को प्रीति सिमोस ने जीवा के साथ वीडियो अपलोड किया था, जहां वो जीवा के साथ हकुना माटाटा सॉन्ग गा रही हैं. उन्होंने जीवा के दोनों हाथ पकड़े हुए हैं और उनको घुमाकर डांस कर रही हैं. साथ ही जीवा गाना गा रही हैं. पिछले साल का यह वीडियो उन्होंने फिर शेयर किया है.
देखें Video:
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 'मम्मी नू पंसद...' गाने (Mummy Nu Pasand Song) पर पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) के साथ शानदार अंदाज में डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हुआ.
लेटेस्ट वीडियो में धोनी पत्नी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि साक्षी डांस कर रही हैं और पीछे खड़े होकर धोनी उनका साथ दे रहे हैं.
देखें Video:
Blessing your feed with morning dose of Happiness #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/JwZPUROZ8s
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 16, 2021
एमएस धोनी ने साक्षी से 4 जुलाई 2010 को एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम जीवा है, जो 6 फरवरी 2015 को पैदा हुई थीं. वो बहुत प्यारी और पॉपुलर स्टार किड हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं