विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

इंदौर में स्वाइन फ्लू से इस साल दूसरे मरीज की मौत

इंदौर में स्वाइन फ्लू से इस साल दूसरे मरीज की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
इंदौर: स्वाइन फ्लू से मंगलवार को 44 वर्षीय एक पुरुष की मौत के बाद इंदौर में मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर दो पर पहुंच गई।

समेकित रोग निगरानी परियोजना (आईडीएसपी) की जिला इकाई के प्रभारी डॉ. जीएल सोढ़ी ने बताया कि पड़ोसी देवास जिले के रहने वाले इस मरीज को 26 जनवरी को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि स्वाब नमूने की प्रयोगशाला जांच से इस मरीज के एच1एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सोढ़ी ने बताया कि शहर में एक जनवरी से लेकर अब तक पांच मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इनमें स्वाइन फ्लू का 44 वर्षीय मरीज शामिल है, जिसने आज दम तोड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वाइन फ्लू, इंदौर, मध्य प्रदेश, Madhya Pradesh, Indore, Swine Flu Cases
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com