
पहलगाम आतंकी हमले के बाद युद्ध की बयानबाजी को लेकर पाकिस्तानी नेताओं पर अपने ताजा हमले में एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पाकिस्तान में जो लोग "बकवास" कर रहे हैं, वे "इस्लाम को नहीं जानते". उन्होंने पड़ोसी देश को "विफल राष्ट्र" भी बताया.
भड़काऊ बयान देने वाले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि भारतीय मुसलमानों ने 1947 में बंटवारे के दौरान यहीं रहने का फैसला किया था. ओवैसी ने कहा, "मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमने 1947 में फैसला किया था कि हम भारत नहीं छोड़ेंगे, हमने (मुहम्मद अली) जिन्ना के संदेश को खारिज कर दिया. भारत हमारी भूमि थी, यह हमारी भूमि है और इंशाअल्लाह, हमारी भूमि रहेगी. जो लोग पाकिस्तान में बकवास कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आप इस्लाम को नहीं जानते, आप इसकी शिक्षाओं से वंचित हैं."
पाकिस्तान एक नाकाम मुल्क है pic.twitter.com/qXFaMnQEOt
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 3, 2025
एआईएमआईएम नेता ने पाकिस्तान में मुहाजिर (जो 1947 में भारत से पलायन कर गए थे) और पठान जैसे सामाजिक समूहों के खिलाफ भेदभाव की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, "आप ऐसे देश में हैं जहां लोगों को मुहाजिर, पठान कहा जाता है. आपका देश इतना गरीब है कि लोग चिंतित हैं, आपके अफगानिस्तान के साथ मतभेद हैं और ईरान के साथ सीमा विवाद है. पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है."
पहलगाम हमले के बाद तनाव के बीच पाकिस्तानी नेताओं की बयानबाजी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया के लिए सुर्खियों में आए हैदराबाद के सांसद ने कहा कि कुछ शक्तियां भारत को कभी भी शांति से नहीं रहने देंगी. उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि हम उन्हें जवाब दें ताकि आतंकवाद का यह जहर खत्म हो जाए." ओवैसी ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, सभी वर्गों और समुदायों को अलग-अलग कर दिया है. उन्होंने कहा, "हमें एकजुट रहना चाहिए. जो लोग इस समय हिंदू और मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे भारत को कमजोर बना रहे हैं. अगर आप इस तरह के आतंकी हमले के बाद हिंदू-मुस्लिम करते हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान में बैठे आईएसआई और आतंकवादी खुश होंगे."
एआईएमआईएम प्रमुख, उन विपक्षी नेताओं में गिने जाते हैं जो सरकार की आलोचना करने में कोई संकोच नहीं करते, उन्होंने पहलगाम हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई में केंद्र को पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं