विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2023

जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने में जुटी योगी सरकार, बाइपास लिंक रोड को लेकर उठाया अहम कदम

नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी जरूरी कार्रवाइयां सही तरीके से लागू की जाएं. इसके तहत जारी राशि का उपयोग व्यय आवश्यकता के अनुसार नियमानुसार किया जाएगा. 

जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने में जुटी योगी सरकार, बाइपास लिंक रोड को लेकर उठाया अहम कदम
योगी सरकार की मंशा जेवर एयरपोर्ट को 2024 के मध्य तक ऑपरेशनल बनाने की है. (फाइल)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास और इसकी कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए काफी प्रयासरत है. योगी सरकार ने इसके लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाली डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास लिंक रोड को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके तहत परियोजना में शामिल भूमि को फिर से निर्धारित दर के अंतर की धनराशि के लिए प्रावधान किया गया है. इस क्रम में 48.62 करोड़ रुपए की अतिरिक्‍त वित्तीय स्वीकृति दी गई है. योगी सरकार की मंशा जेवर एयरपोर्ट को 2024 के मध्य तक पूरी तरह ऑपरेशनल बनाने की है. 

जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाली डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास लिंक रोड के लिए अब निर्धारित 3100 रुपए प्रति वर्ग मीटर के मुताबिक भूमि मूल्यांकन के अंतर की धनराशि 48.62 करोड़ रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. 

इस मामले में नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी जरूरी कार्रवाइयां सही तरीके से लागू की जाएं. इसके तहत जारी राशि का उपयोग व्यय आवश्यकता के अनुसार नियमानुसार किया जाएगा. 

इसके साथ ही नागरिक उड्डयन निदेशक को निर्देश दिया गया है कि परियोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात ही कार्य कराया जाएगा.  साथ ही कार्य की गुणवत्ता, मानक और इससे जुड़े फैक्टर्स की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी उनकी होगी. 

ये भी पढ़ें :

* यूपी विधानसभा में सदस्यों के लिए नई नियमावली लागू, अब मोबाइल, झंडे ले जाने पर प्रतिबंध
* "खाता ही नहीं खुलेगा": लोकसभा चुनाव 2024 में सपा के प्रदर्शन को लेकर योगी आदित्यनाथ का पूर्वानुमान
* बच्चों में नशे की लत डालकर धंधा चमकाने का गोरखधंधा! मंगलुरु में गांजा युक्त 125 किलोग्राम चॉकलेट जब्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com