दिल्ली स्थित जामा मस्जिद जाने का ऐलान करने वाले डासना देवी मंदिर के विवादास्पद पुरोहित यति नरसिंहानंद को रवाना होने से पहले ही शुक्रवार को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया. उप जिलाधिकारी सदर विनय कुमार सिंह ने यहां बताया कि नरसिंहानंद को नजरबंद करने का कदम जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है. उन्होंने बताया कि नरसिंहानंद आज मध्यरात्रि तक नजरबंद रहेंगे ताकि वह दिल्ली न जा सकें.
इस बीच, नरसिंहानंद ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सरकार इस वक्त क्या कर रही है, यह उनकी कल्पना से परे है.
उन्होंने वीडियो में दावा किया, “मुसलमान सड़कों पर बिना किसी डर खौफ के खुलेआम घूम रहे हैं. देश में हिंसा दिन-ब-दिन फैलती जा रही है और मुस्लिम धर्मगुरु हिंदुओं का सिर कलम करने के फतवे जारी कर रहे हैं.”
नरसिंहानंद ने वीडियो में आरोप लगाया कि वर्तमान शासक हिंदुओं को सुरक्षा नहीं दे रहे हैं और उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं....
नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा से निलंबित की गई तत्कालीन पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में इस्लाम की धार्मिक पुस्तकों के साथ 17 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद पहुंचने का ऐलान किया था.
नरसिंहानंद की दलील है कि नुपुर शर्मा ने कोई गलत बयान नहीं दिया है. उन्होंने जो बात कही है वह इस्लाम धर्म की सभी पुस्तकों में लिखी हुई है, लिहाजा वह इस्लाम धर्म की पुस्तकें लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद जाएंगे और इस बारे में लोगों को जानकारी देंगे.
यह भी पढ़ें:
गाजियाबाद प्रशासन ने यति नरसिंहानंद को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए यति नरसिंहानंद ने फिर दिया 'जहरीला' बयान
हरिद्वार हेट स्पीच के आरोपी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक और भड़काऊ भाषण, VIDEO से खुलासा
दिल्ली पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ की FIR, ये है कारण
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं