यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर आज रविवार को भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई. स्विफ्ट डिजायर कार खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवाल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्विफ्ट कार को ओला की कैब बताया गया है.
दिल्ली : एनजीओ चलाने वाली महिला पर नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओला कैब स्विफ्ट डिजायर में सवार होकर पांच लोग औरैया से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक रास्ते में एक खराब ट्रक खड़ा था. अचानक से ट्रक दिखने पर कैब ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई थी. कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला. पुलिस ने बताया कि बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट के पास यह हादसा हुआ.
मुंबई: जलजमाव देख भड़के शिवसेना MLA, ठेकेदार को जबरन पानी में बैठाया, कचरे से नहलाया
हादसे में मरने वाले 2 दो पुरुष और 1 महिला दिल्ली के रहने वाले थे. बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कार को काटकर मृतकों के शव व घायलों को बाहर निकाला गया. डॉक्टर हादसे में घायल हुए लोगों की हालत गंभीर बता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं