विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2022

"उसका DNA नहीं बदलेगा" : केसीआर की पार्टी का नाम बदलने पर कांग्रेस ने किया तंज

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है

"उसका DNA नहीं बदलेगा" : केसीआर की पार्टी का नाम बदलने पर कांग्रेस ने किया तंज
दिल्ली में के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति का दफ्तर स्थापित किया गया है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम ‘भारत राष्ट्र समिति' (BRS) करने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि प्लास्टिक सर्जरी करने से डीएनए नहीं बदलने वाला है. बाद में बीआरएस एवं केसीआर को ‘वीआरएस' ही लेना पड़ेगा. पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि चुनावी रणनीतिकार सुनील कानुगोलू के हैदराबाद स्थित कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी किसी दस्तावेज और एफआईआर के बिना की गई है.

पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘जब दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई केसीआर की बेटी को तलब करती है तो वह कहते हैं कागज लाओ. अब वही केसीआर बिना किसी कागज और प्राथमिकी के यह सब कर रहे हैं. मोदी जी और केसीआर में कोई फर्क नहीं है.'' खेड़ा ने आरोप लगाया कि केसीआर तेलंगाना में लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं.

केसीआर और तेलंगाना सरकार के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सुनील कानुगोलू के यहां स्थित कार्यालय पर छापा मारा था.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में ‘नाइस' यानी ‘नारकोटिक्स, इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी' की कार्रवाई तथा केसीआर की पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘संसद में मौका मिलने पर हम इस मुद्दे को उठाएंगे.''

टीआरएस का नाम ‘बीआरएस' करने को लेकर रेड्डी ने कहा, ‘‘केसीआर तेलंगाना का नाम मिटाना चाहते हैं. तेलंगाना से जो फायदा मिलना था, उन्हें मिल गया. हो सकता है कि (वह) अपनी पार्टी का नाम अंतरराष्ट्रीय कर दें.'' उन्होंने दावा किया कि केसीआर के पुत्र केटी रामाराव नाराज हैं क्योंकि केसीआर अपनी पुत्री के कविता को आगे बढ़ा रहे हैं.

एक सवाल के जवाब में रेड्डी ने कहा, ‘‘नाम बदलने से डीएनए नहीं बदलेगा. प्लास्टिक सर्जरी से सोच नहीं बदलेगी. केसीआर के डीएनए और सोच के बारे में सबको पता है.''

रेड्डी ने कहा, ‘‘अखिलेश यादव और कुमारस्वामी भी बीआरएस के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित थे. मैं इन दोनों नेताओं से कहता हूं कि आप जिसके साथ खड़े हैं वो सही आदमी नहीं है, वह भ्रष्ट है.''

पवन खेड़ा ने दावा किया, ‘‘मोदी जी की सलाह पर टीआरएस का नाम ‘बीआरएस' हो गया है. बाद में ‘वीआरएस' हो जाएगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘जो काम मोदी जी देश में कर रहे हैं, वही काम केसीआर तेलंगाना में कर रहे हैं. दोनों जुगलबंदी कर रहे हैं.''

चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के उद्देश्य से बुधवार को नई दिल्ली में अपनी पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति' (BRS) के कार्यालय का उद्घाटन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com