विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2014

पाकिस्तान के साथ कोई फ्लैग मीटिंग नहीं होगी : सरकार

पाकिस्तान के साथ कोई फ्लैग मीटिंग नहीं होगी : सरकार
सीमा पर तैनात भारतीय जवान
करनाल (हरियाणा):

सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघनों के मद्देनजर सीमा की स्थिति के अनुसार भारत जवाब देता रहेगा और उसके साथ कोई फ्लैग मीटिंग नहीं होगी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, स्थिति के अनुसार, कोई फ्लैग मीटिंग नहीं होने जा रही है। हमारे बल उचित जवाब दे रहे हैं। हम गौर करेंगे कि वहां क्या परिणाम आता है। सरकार ने मंगलवार को कहा था कि फ्लैग मीटिंग के बारे में कोई फैसला करने से पहले वह आने वाले दिनों में पाकिस्तान के आचरण पर गौर करेगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय बल ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जिससे तनाव और बढ़े, लेकिन वे स्थिति के अनुसार जवाब देंगे। रिजिजू ने करनाल में एक चुनावी सभा में कहा, हमें देखना होगा कि स्थिति हाथ से बाहर नहीं हो जाए। हमारे बल हर चीज पर नजर रख रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री भले ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि वह जमीनी स्थिति के संपर्क में नहीं हैं। निर्देश दिए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युद्धविराम उल्लंघन, संघर्षविराम उल्लंघन, पाकिस्तानी फायरिंग, नियंत्रण रेखा, Ceasefire Violation By Pakistan, Pakistan Army, Pakistani Firing, LoC, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com