
महिलाओं से पैर धुलवाते हुए सीएम रघुबर दास का वीडियो वायरल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जमशेदपुर के ब्रह्मा लोकधाम में आयोजित कार्यक्रम का वीडियो
कार्यक्रम में सीएम रघुबर दास का किया गया था स्वागत
स्वागत के दौरान महिलाओं ने गुलाब और पानी से धोए थे उनके पैर
रघुबर दास इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. गुरु पूर्णिमा हिंदू महीने आषाढ़ के पूर्ण चंद्रमा वाले दिन के रूप में चिन्हित है. हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखने वाले अपने गुरु के सम्मान में यह इस पर्व को मनाते हैं, जो कि जीवन में ज्ञान से हमारा मार्गदर्शन करते हैं. गुरु पूर्णिमा का दिन जून और जुलाई महीनों के बीच में आता है.

बेंगलुरु आधारित कार्यकर्ता वृंदा अडिगे (Brinda Adige) ने कहा, 'इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस घटना के बाद किसी को भी मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.' इस मामले पर कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा, 'जब पैर धोने की बात आती है तो केवल महिलाओं से ऐसा क्यों कराया जाता है.'
मालूम हो कि साल 2014 में बीजेपी और आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) गठबंधन ने मिलकर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद रघुबर दास झारखंड में पहले गैर आदिवासी नेता के रूप में मुख्यमंत्री बने थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं