विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2013

दिल्ली में लिव-इन में रह रही महिला ने लगाया गैंगरेप का आरोप

दिल्ली में लिव-इन में रह रही महिला ने लगाया गैंगरेप  का आरोप
नई दिल्ली: दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-12 इलाके में एक महिला के साथ तीन लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दो बच्चों की मां यह महिला द्वारका में अपने एक मित्र के साथ लिव इन में रहती थी।

महिला ने बताया कि उसकी पहचान के तीन लोग सोमवार की शाम उसके घर आए थे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उन लोगों से बातचीत के दौरान वह उनके और खुद के लिए शीतल पेय लेकर आई। इस बीच, जब वह अंदर गई, तो उन लोगों ने उसके पेय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई और इसके बाद तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, इस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त तीनों आरोपियों का मोबाइल टावर लोकेशन किसी दूसरी जगह पाई गई है। पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला से बलात्कार, दिल्ली में बलात्कार, द्वारका गैंगरेप, Woman Gangraped In Delhi, Crime Against Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com