विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

मथुरा : आया ने खुला छोड़ा गीजर, गैस से दम घुटने के कारण प्रसूता की मौत

मथुरा : आया ने खुला छोड़ा गीजर, गैस से दम घुटने के कारण प्रसूता की मौत
मथुरा: जिले के कोसीकलां मुहल्ले के बलदेवगंज में गीजर से निकली गैस से दम घुटने के कारण प्रसूता की मौत हो गई जबकि आया को तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, शोभित की पत्नी नीतू ने तीन दिन पहले बेटी को जन्म दिया था. रविवार को गीता नामक आया नीतू को नहलाने के लिए स्नानागार में ले गई. सूचना के अनुसार, आया ने स्नानागार में लगे गैस गीजर को चालू किया लेकिन उसमें आग नहीं जली. उसने गीजर बंद नहीं किया, और गैस ज्यादा निकलने से दोनों का दम घुटने लगा. काफी देर होने पर जब घरवालों ने दरवाजा खोला तो देखा कि नीतू और गीता बेहोश पड़े हुए हैं. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. नीतू की रास्ते में ही मौत हो गयी जबकि गीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, गीजर गैस, गैस लीक होने से मौत, Mathura, Leakage Of Gas By Geyser