मुंबई हवाई अड्डे पर कथित रूप से अपने जननांगों में 25 हजार यूरो छिपाकर ले जा रही सेनेगल की एक महिला को पकड़ा गया है. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार रोखायतू ग्यूये नामक महिला को मंगलवार को बैंकॉक के लिये 'थाई एयरवेज' की उड़ान लेनी थी. बयान में कहा गया है कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की सिपाही शिल्पा जैन ने महिला की संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया.
आर्मी के जवान को लुटेरों ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, फिर पत्नी ने जंजीर खींच रोकी ट्रेन
उन्होंने महिला की सघन जांच की और उसके जननांगों से 25 हजार यूरो (लगभग 20 लाख रुपये) मिले. सीआईएसएफ ने कहा कि पूछताछ के दौरान वह इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिये वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाई. मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमाशुल्क अधिकारियों को दी जा चुकी है.
सुरक्षा बल ने कहा कि महिला और उससे बरामद 25 हजार यूरो को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये सीमाशुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
VIDEO: अफ़वाहों ने ली लोगों की जान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं