तुमकुर (कर्नाटक):
कर्नाटक के तुमकुर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति वाले कार्यक्रम में उस समय हलचल मच गई, जब अपने समुदाय को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलवाने की मांग कर रही एक महिला ने समारोह में काला झंडा दिखाया। इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से बाहर निकाला और उसकी पिटाई कर दी।
सोनिया ने जैसे ही सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी की 105वीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में अपना भाषण शुरू किया, दर्शकों की पंक्ति में बैठी इस महिला ने एकाएक खड़े होकर उन्हें काला झंडा दिखाया। यह महिला मदिगा दानदोरा जाति की थी। झंडा दिखाये जाने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और महिला को वहां से हटा दिया। हालांकि उसके कुछ समर्थकों ने इस दौरान नारेबाजी भी की।
सोनिया ने जैसे ही सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी की 105वीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में अपना भाषण शुरू किया, दर्शकों की पंक्ति में बैठी इस महिला ने एकाएक खड़े होकर उन्हें काला झंडा दिखाया। यह महिला मदिगा दानदोरा जाति की थी। झंडा दिखाये जाने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और महिला को वहां से हटा दिया। हालांकि उसके कुछ समर्थकों ने इस दौरान नारेबाजी भी की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Black Flag Shown To Sonia Gandhi, Sonia Gandhi Karnataka, Sonia Gandhi Tumkur, सोनिया गांधी को दिखाए काले झंडे, सोनिया कर्नाटक में