विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

महिला ने सह-यात्री पर "अनुचित व्यवहार" का लगाया आरोप, स्पाइसजेट फ्लाइट की घटना

एयरलाइन ने कहा कि आरोपी सह-यात्री द्वारा सीआईएसएफ कर्मचारियों की उपस्थिति में माफी मांगने के बाद महिला यात्री बिना कोई लिखित शिकायत दर्ज किए बागडोगरा हवाई अड्डे से चली गई.

महिला ने सह-यात्री पर "अनुचित व्यवहार" का लगाया आरोप,  स्पाइसजेट फ्लाइट की घटना
हमारे केबिन क्रू ने सक्रिय रूप से महिला यात्री की सहायता की : स्पाइसजेट

स्पाइसजेट (SpiceJet) की उड़ान में सवार एक महिला ने अपने सह-यात्री पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. स्पाइसजेट एयरलाइन ने इसकी जानकारी दी. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि बागडोगरा जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में सवार एक महिला ने अपने सह-यात्री पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. ये घटना 31 जनवरी की है. प्रवक्ता के अनुसार, 31 जनवरी को जब स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 592 कोलकाता से बागडोगरा जा रही थी, तब एक महिला यात्री के साथ ये घटना घटी. महिला ने अपने सह-यात्री पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया. केबिन क्रू ने स्थिति को संभालने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया. हालांकि आरोपी ने सह-यात्री ने महिला के आरोपों को गलत बताया.

एयरलाइन ने कहा कि आरोपी सह-यात्री द्वारा सीआईएसएफ कर्मचारियों की उपस्थिति में माफी मांगने के बाद महिला यात्री बिना कोई लिखित शिकायत दर्ज किए बागडोगरा हवाई अड्डे से चली गई.

बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर महिला यात्री ने सहयात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर आरोपी सहयात्री ने सीआईएसएफ स्टाफ की मौजूदगी में माफी मांगी. महिला यात्री बिना कोई लिखित शिकायत दर्ज कराए हवाईअड्डे से चली गई, जिससे स्पाइसजेट की आगे की जांच में बाधा उत्पन्न हुई.

प्रवक्ता ने कहा पूरी घटना के दौरान, हमारे केबिन क्रू ने सक्रिय रूप से महिला यात्री की सहायता की और उसके आराम और सुरक्षा को सुनिश्चित किया.''

ये भी पढ़ें- 1 PAN पर 1,000 खाते दर्ज: जानें RBI की रडार पर कैसे आया Paytm Payments Bank?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com