केंद्र सरकार के ₹ 2000 को चलन से बाहर करने के ऐलान के बाद सोने की खरीद में मामूली वृद्धि हुई है. ज्वेलर्स का कहना है कि 2016 में ₹ 500 और ₹ 1000 को जब चलन से बाहर किया गया था तो उस दौरान सोना खरीदने वालों की संख्या आज की तुलना में कहीं ज्यादा थी. लेकिन इस बार सोने की खरीद में कुछ ज्यादा इजाफा नहीं दिखा है. बता दें रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को ₹ 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की है. लेकिन ये वैध बने रहेंगे. रिजर्व बैंक ने कहा था कि वो अब ₹ 2000 के नए नोट अब नहीं छापेगा.
"हमारे पास तो महज 2 फीसदी ग्राहक ही बढ़े हैं"
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता बताते हैं कि बीते शुक्रवार से अब तक महज़ 2% ग्राहक ही बढ़े हैं, सोना बाज़ार में कोई बड़ा रश नहीं दिख रहा. इसकी एक वजह बड़ी वजह सोना ख़रीद में सख़्त नियम भी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से अब तक मुश्किल से 2% ग्राहक बढ़े हैं. पैनिक बाइंग अगर होनी होती, तो शुरुआत के दो-तीन दिन में दिख जाती है. अभी नहीं हुई तो आगे भी मुश्किल ही है.
इन नियमों का भी रखा जा रहा है ध्यान
इस बार 2016 की नोटबंदी जैसे हालात बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि ये नोटबंदी नहीं है. इस बार सरकार ने इन नोट को धीरे धीरे फेजआउट किया है. सिस्टेमेटिक ढंग से हुआ है क्योंकि 4 मई को सभी ज्वेलर्स को सरकारी सर्कुलर आया है. 50 हजार के ऊपर ग्राहक का KYC लगता है, 2 लाख के ऊपर पैन कार्ड और 10 लाख से ऊपर फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट को इन्फॉर्म करना है. इन आदेशों को सख़्ती से लागू करने का निर्देश है.
सोना खरीदने के लिए प्रीमियम प्राइस देने की बात गलत
उन्होंने ऐसी खबरों को भी खारिज किया है जिसके तहत कहा जा रहा था सोना खरीदने आए खरीददार प्रीमियम प्राइस देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यहां-वहां कुछ ऐसे मामले आए होंगे लेकिन 2016 की तुलना में इस बार सोने के दाम वैसे ही काफी बढ़े हुए हैं. 2016 में जहां सोने के दाम 30 हजार रुपये थे वहीं अब ये 60 हजार रुपये हैं.
सोने के दाम में हुआ है इजाफा
बीते शुक्रवार को सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम में 485 रुपये बढ़कर 60, 760 रुपये हो गए जबकि शुक्रवार को यह 60, 275 रुपये था. लेकिन बढ़ती कीमतों का असर देश की वित्तीय राजधानी में सोने की बिक्री पर नहीं पड़ा और न ही नोट को चलन से बाहर करने का असर भी नहीं पड़ा है. मुंबई के सदियों पुराने जवेरी बाजार में यह किसी अन्य कारोबारी दिन की तरह ही रहा.
लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनके पास 2000 रुपये के नोट ज्यादा हैं और वो इनसे ज्वेलरी खरीद रहे हैं. मुंबई की जवेरी बाजार में खरीददारी के लिए आईं एक ग्राहक ने कहा कि मेरे पास 2000 रुपये के 2 लाख रुपये हैं. मैं अपनी बेटी की शादी के लिए आभूषण खरीद रही हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं