
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के पूर्णिया में एक रैली करने वाले हैं. बिहार के अपने दो दिवसीय दौरे में अमित शाह पूर्णिया में रैली के बाद किशनगंज में पार्टी के सांसदों और अन्य कायकर्ताओं के साथ समीझा बैठक भी करेंगे. अमित शाह के इस दौरे को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री से कुछ सवाल किए हैं. उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कि 2014 में मोदी जी ने पूर्णिया रैली में भाजपा सरकार बनने पर बिहार को “विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और विशेष ध्यान” देने का संकल्प किया था. लेकिन 8 वर्ष बाद भी सरकार में रहने के बावजूद अब वो इस पर बात करने में शर्माते है. क्यों? क्या कल गृहमंत्री पूर्णिया में इस पर बात करेंगे?
2014 में मोदी जी ने पूर्णिया रैली में भाजपा सरकार बनने पर बिहार को “विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और विशेष ध्यान” देने का संकल्प किया था। लेकिन 8 वर्ष बाद भी सरकार में रहने के बावजूद अब वो इस पर बात करने में शर्माते है।क्यों?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 22, 2022
क्या कल गृहमंत्री पूर्णिया में इस पर बात करेंगे? pic.twitter.com/Xx3SITSTPA
इस ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बीजेपी पर समाज में तनाव पैदा कराने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार एवं गृहमंत्री जी बताए कि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नहीं? क्या उनके आने का मकसद केवल समाज में तनाव पैदा करना है?
केंद्र सरकार एवं गृहमंत्री जी बताए कि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नहीं? क्या उनके आने का मकसद केवल समाज में तनाव पैदा करना है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 22, 2022
बता दें कि बीते कुछ दिनों में तेजस्वी यादव ने अमित शाह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, राज्य को विशेष पैकेज देने जैसे कई मुद्दों पर सवाल पूछा है. कुछ दिन पहले ही अमित शाह के दौरे के संबंध में पूछे जाने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि पूरा बिहार जान रहा है कि उनका मक़सद क्या है. ये कोई बताने की ज़रूरत नहीं है. उनका नाम सुनते ही देश भर में चर्चा हो जाती है कि उनका क्या काम है.
दरअसल, बीजेपी साथ मिलकर सरकार बनाने वाली जेडीयू (अब आरजेडी सहयोगी) ने कहा था कि शाह सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए बिहार आ रहे हैं. तेजस्वी ने अपने सहयोगी के इसी स्टैंड का समर्थन किया है. एक कार्यक्रम से निकलने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष को अब एकजुट होने की जरूरत है. विपक्ष अगर एकजुट हो गया तो बीजेपी का टिकना मुश्किल हो जाएगा. जो बिहार में हुआ वो पूरे देश में हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं