नई दिल्ली:
भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने की ख़बर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बेबुनियाद बताया है। NDTV इंडिया से बातचीत में डोभाल ने कहा कि भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता रद्द नहीं हुई है। हालांकि अभी इसकी तारीख़ तय नहीं है।
डोभाल ने वेबसाइट में छपी खबर का किया खंडन
दैनिक भास्कर डॉट कॉम ने अजीत डोभाल के हवाले से वार्ता रद्द होने की ख़बर छापी थी, जिसका डोभाल ने खंडन किया है। डोभाल ने साफ किया है कि पाकिस्तान पहले पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे तो ही बातचीत होगी। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की तरफ से इस खबर का खंडन कर दिए जाने के बाद वेबसाइट ने डोभाल के साथ उसके इंटरव्यू का ऑडियो टेप जारी किया है।
पठानकोट पर भारत का रुख साफ, 'पहले कार्रवाई-फिर बात'
इससे पहले पठानकोट हमले के बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी साफ़ किया था कि पाकिस्तान भारत के दिए सुराग़ों पर कार्रवाई करता दिखे, तभी बात होगी, जिसके बाद पाक पीएम नवाज़ शरीफ़ ने आला अधिकारियों के साथ पठानकोट हमले को लेकर दो बार हाईलेवल मीटिंग की थी।
डोभाल ने वेबसाइट में छपी खबर का किया खंडन
दैनिक भास्कर डॉट कॉम ने अजीत डोभाल के हवाले से वार्ता रद्द होने की ख़बर छापी थी, जिसका डोभाल ने खंडन किया है। डोभाल ने साफ किया है कि पाकिस्तान पहले पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे तो ही बातचीत होगी। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की तरफ से इस खबर का खंडन कर दिए जाने के बाद वेबसाइट ने डोभाल के साथ उसके इंटरव्यू का ऑडियो टेप जारी किया है।
पठानकोट पर भारत का रुख साफ, 'पहले कार्रवाई-फिर बात'
इससे पहले पठानकोट हमले के बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी साफ़ किया था कि पाकिस्तान भारत के दिए सुराग़ों पर कार्रवाई करता दिखे, तभी बात होगी, जिसके बाद पाक पीएम नवाज़ शरीफ़ ने आला अधिकारियों के साथ पठानकोट हमले को लेकर दो बार हाईलेवल मीटिंग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाकिस्तान, भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता, अजीत डोभाल, पठानकोट आतंकी हमला, India, Pakistan, India-Pak Foreign Secretaries Meet, Ajit Doval, Pathankot Air Base Attack