विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2014

कैथल में हुई हूटिंग पर हुड्डा ने कहा, 'इस अपमान का बदला वोट की चोट से लेंगे'

पानीपत में रैली को संबोधित करते भूपिंदर सिंह हुड्डा

पानीपत:

हरियाणा के पानीपत से विजय संकल्प रैली की शुरुआत कर मुख्यमंत्री भूपिंदर सिह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया।

लोकसभा चुनाव में हरियाणा में मिली करारी हार के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। पानीपत की रैली में प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान हुड्डा ने अपने साढ़े 9 साल की सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं और पहले की सरकारों से अपनी सरकार को बेहतर बताया।

रैली में मौजूद भारी भीड़ से उत्साहित हुड्डा ने कैथल में पीएम मोदी की सभा में हुई अपनी हूटिंग पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह उनका नहीं हरियाणा की जनता का अपमान था। इसके साथ ही उन्होंने इस अपमान का बदला वोट की चोट से लेने की बात कही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कैथल, पानीपत, कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हूटिंग, Haryana, Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda, Kaithal, Hooting, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com