मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए हाईकोर्ट से अपील करेंगे। इस मामले में वह हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखेंगे। चौहान ने कहा कि इस मामले में संवेदनशीलता के साथ व्यवहार होना चाहिए। चौहान ने कहा कि कांग्रेस का जांच से कोई लेना देना नहीं है। उनका सिर्फ एक मात्र काम है शिवराज की छवि खराब करना। शिवराज सिंह दावा है कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने की कोशिश की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में तो भर्ती की कोई प्रक्रिया नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब सिस्टम में गड़बड़ी की जानकारी मिली तब हमने जांच के आदेश दिए। मामले की जांच एसटीएफ को दी गई। हाईकोर्ट ने जांच को सही माना और सीबीआई की जांच की जरूरत को गैर-जरूरी बताया। साथ ही हाईकोर्ट ने मामले के लिए एक एसआईटी बनाई। सुप्रीम कोर्ट ने भी जांच को सही माना।
उन्होंने कहा कि सीएम को संदेह से परे होना चाहिए। अगर यह समस्या बनी रहे तो ठीक नहीं है। इसलिए हाईकोर्ट को अनुरोध पत्र भेजकर व्यापमं मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी मौतें हुईं उनकी भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था पर उनका पूरा विश्वास है। चौहान का कहना है कि लोकलाज से लोकतंत्र चलता है और जब तमाम तरह के आरोप लग रही हैं तो ऐसे में उन्होंने हाईकोर्ट से इस प्रकार का आग्रह करने का फैसला किया है।
इससे पहले सोमवार को उन्होंने कहा था कि यदि हाईकोर्ट कहे तो वह व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं। फिलहाल इस मामले की जांच हाईकोर्ट के निगरानी में एसआईटी कर रही है।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष और अच्छी तरह से जांच करने की आवश्यकता है। अभी तक इस मामले से जुड़े करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से कराई जानी चाहिए।
बता दें कि 2008 से 2013 के बीच प्री मेडिकल टेस्ट में चुने गए 2200 डॉक्टर और अन्य संदिग्ध बताये जाते हैं। इस मामले में करीब 3000 लोग आरोपी बनाए गए हैं। इनमें छात्र, मां-बाप, राजनेता, बिजनेसमैन और दलाल टाइप के उच्च कोटी के लोग शामिल हैं। करीब 1700 गिरफ्तार हुए हैं जिनमें से कुछ ज़मानत पर हैं तो कुछ जेल में हैं। बड़ी संख्या में छात्र जेल में हैं और अभी भी करीब 500 लोग फ़रार बताये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि 1000 भर्तियां अवैध हुईं हैं। इस मामले में कई मंत्री, आईपीएस, राज्य पुलिस अधिकारी, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेताओं के करीबी, यहां तक कि कांग्रेसी नेताओं के नाम भी आरोपी और लाभार्थी के रूप में लिये जाते हैं।
व्हीसल ब्लोअर आनंद राय का दावा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी डॉक्टर अजय मेहता भी आरोपी हैं जिन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था। सीएम के ओएसडी प्रेम प्रसाद और उनकी बेटी भी आरोपी हैं। अग्रिम ज़मानत मिल गई है पर सरकार ने विरोध नहीं किया। राज्य मंत्री गुलाब सिंह किरार और उनके बेटे शक्ति प्रताप सिंह आरोपी हैं। शक्ति का मेडिकल में चौथा रैंक था। इनके खिलाफ जुलाई 2014 में एफआईआर हुई लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। व्यापम के परीक्षा नियंत्रक सुधीर सिंह भदौरिया भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। ये भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी बताये जाते हैं। भदौरिया अभी भी इंदौर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के पद पर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में तो भर्ती की कोई प्रक्रिया नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब सिस्टम में गड़बड़ी की जानकारी मिली तब हमने जांच के आदेश दिए। मामले की जांच एसटीएफ को दी गई। हाईकोर्ट ने जांच को सही माना और सीबीआई की जांच की जरूरत को गैर-जरूरी बताया। साथ ही हाईकोर्ट ने मामले के लिए एक एसआईटी बनाई। सुप्रीम कोर्ट ने भी जांच को सही माना।
उन्होंने कहा कि सीएम को संदेह से परे होना चाहिए। अगर यह समस्या बनी रहे तो ठीक नहीं है। इसलिए हाईकोर्ट को अनुरोध पत्र भेजकर व्यापमं मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी मौतें हुईं उनकी भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था पर उनका पूरा विश्वास है। चौहान का कहना है कि लोकलाज से लोकतंत्र चलता है और जब तमाम तरह के आरोप लग रही हैं तो ऐसे में उन्होंने हाईकोर्ट से इस प्रकार का आग्रह करने का फैसला किया है।
इससे पहले सोमवार को उन्होंने कहा था कि यदि हाईकोर्ट कहे तो वह व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं। फिलहाल इस मामले की जांच हाईकोर्ट के निगरानी में एसआईटी कर रही है।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष और अच्छी तरह से जांच करने की आवश्यकता है। अभी तक इस मामले से जुड़े करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से कराई जानी चाहिए।
बता दें कि 2008 से 2013 के बीच प्री मेडिकल टेस्ट में चुने गए 2200 डॉक्टर और अन्य संदिग्ध बताये जाते हैं। इस मामले में करीब 3000 लोग आरोपी बनाए गए हैं। इनमें छात्र, मां-बाप, राजनेता, बिजनेसमैन और दलाल टाइप के उच्च कोटी के लोग शामिल हैं। करीब 1700 गिरफ्तार हुए हैं जिनमें से कुछ ज़मानत पर हैं तो कुछ जेल में हैं। बड़ी संख्या में छात्र जेल में हैं और अभी भी करीब 500 लोग फ़रार बताये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि 1000 भर्तियां अवैध हुईं हैं। इस मामले में कई मंत्री, आईपीएस, राज्य पुलिस अधिकारी, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेताओं के करीबी, यहां तक कि कांग्रेसी नेताओं के नाम भी आरोपी और लाभार्थी के रूप में लिये जाते हैं।
व्हीसल ब्लोअर आनंद राय का दावा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी डॉक्टर अजय मेहता भी आरोपी हैं जिन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था। सीएम के ओएसडी प्रेम प्रसाद और उनकी बेटी भी आरोपी हैं। अग्रिम ज़मानत मिल गई है पर सरकार ने विरोध नहीं किया। राज्य मंत्री गुलाब सिंह किरार और उनके बेटे शक्ति प्रताप सिंह आरोपी हैं। शक्ति का मेडिकल में चौथा रैंक था। इनके खिलाफ जुलाई 2014 में एफआईआर हुई लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। व्यापम के परीक्षा नियंत्रक सुधीर सिंह भदौरिया भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। ये भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी बताये जाते हैं। भदौरिया अभी भी इंदौर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के पद पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
व्यापमं घोटाला, व्यापम घोटाला, शिवराज सिंह चौहान, सीबीआई जांच, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, Vyapam Scam, Shivraj Singh Chouhan, CBI Inquiry, Madhya Pradesh High Court