महाराष्ट्र में एनसीपी (Maharashtra NCP Coup) में टूट अगले दौर में पहुंच गई है. अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) से बगावत करके शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार (Ajit Pawar) ने एनसीपी पर दावा ठोक दिया है. अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बता दिया. अब शरद पवार ने बागी नेताओं के हर सवालों और तंज का जवाब दिया है.
वाईबी चह्वाण सेंटर में हुई मीटिंग में शरद पवार ने कहा- "जो शिवसेना के साथ हुआ, वही NCP के साथ हुआ है. अजित पवार के मन में कुछ था, तो मुझसे बात करनी चाहिए थी. सहमति नहीं हो, तो बातचीत से हल निकालना चाहिए. अजित की बात सुनकर अफसोस हुआ. गलती सुधारना हमारा काम है. आपने गलती की है, तो सजा भुगतने को तैयार रहिए."
अजित की भूमिका देश हित में नहीं- शरद पवार
शरद पवार ने आगे कहा, "आज की बैठक ऐतिहासिक है. देश का ध्यान इस पर है. अजित की भूमिका देश हित में नहीं है. मैं सत्ता पक्ष में नहीं हूं. मैं जनता के पक्ष में हूं." पवार ने कहा, "जो लोग बीजेपी के साथ गए, वो अपना इतिहास देखें. अकाली दल ने पंजाब में सरकार बनाई. अब वे अब सरकार में नहीं हैं. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी ऐसी ही चीजें हुई हैं. नीतीश कुमार को बिहार में फैसला लेना पड़ा... बीजेपी उन पार्टियों को नष्ट कर देती है, जिन्होंने उनके साथ सरकार बनाई."
शिवसेना और बीजेपी के हिंदुत्व में फर्क
अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने अपनी मीटिंग में तर्क दिया था कि अगर एनसीपी शिवसेना के साथ गठबंधन कर सकती है, तो बीजेपी से क्या दिक्कत है? इस सवाल का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा, "शिवसेना और बीजेपी के बीच फर्क है." उन्होंने कहा, "हां, शिवसेना भी हिंदुत्व का पालन करती है. वे सभी को एक साथ लेकर चलती है, यही उनका हिंदुत्व है. लेकिन बीजेपी का हिंदुत्व लोगों को बांटने वाला, जहरीला, मनुवादी और खतरनाक है... जो लोग धर्म और जाति के आधार पर बांटते हैं, वो देशप्रेमी नहीं हो सकते. इसलिए हम ऐसे किसी व्यक्ति के साथ नहीं जा सकते, जो ऐसी विचारधारा पर विश्वास करता हो."
शरद पवार ने बताया नगालैंड में बीजेपी को क्यों किया सपोर्ट
उन्होंने नगालैंड में एनसीपी के बीजेपी को समर्थन देने के तर्क का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, "नगालैंड में हमारे सात विधायक बीजेपी के साथ हैं. नगालैंड दूसरे देश की सीमा से लगा हुआ राज्य है. चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले राज्यों में हमें बहुत कुछ सोचना पड़ता है. क्योंकि दूसरे देश इसका फायदा उठा सकते हैं. इसलिए एनसीपी ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया. यहां उन्होंने सरकार बनाई और ये उदाहरण दे रहे हैं. मैं इससे सहमत नहीं हो सकता.''
शरद गुट की मीटिंग में पहुंचे 13 विधायक, 4 सांसद
शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट अपने आप को असली एनसीपी बता रहे हैं. एनसीपी किसकी... यह तय हो, इससे पहले दोनों गुटों ने आज अलग अलग बैठक बुलाई. अजित पवार की बैठक में 31 विधायक और 4 एमएलसी पहुंचे. अजित पवार का दावा है कि बाकी विधायक भी उनके संपर्क में हैं. वहीं, शरद पवार की बैठक में 13 विधायक और 4 सांसद पहुंचे.
पार्टी का सिंबल किसी को नहीं लेने देंगे-शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जाएगा. हमें सत्ता में लाने वाले लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. हम पार्टी का सिंबल किसी को नहीं लेने देंगे. अजित पवार खोटा सिक्का निकला.
ये भी पढ़ें:-
"आप 83 साल के हो गए हैं, कभी रुकेंगे या नहीं": अजित पवार ने चाचा शरद पवार से मांगा आशीर्वाद
"मुझे हंसी आ रही थी": बागी NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने विपक्षी एकता की मीटिंग पर कसे तंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं