समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान (Azam Khan) से NDTV ने पूछा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं एक छोटा सा आदमी हूं, क्यों मुझे फंसा रहे हो? मुझे बहुत दुख हुआ था जब नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) छोड़कर गए क्योंकि उनके पिता चंद्रशेखर राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर समझौता कराना चाहते थे. हिंदू-मुस्लिम मामले को लेकर सहयोग करना चाहते थे और सुलह की पहली कोशिश की थी.'
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने नीरज शेखर और अन्य सपा (Samajwadi Party) नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर यह भी कहा कि ' जो चले गए मुझे इस पर बात करने से क्या फायदा और जो जाने वाले हैं उनको रोकने से कोई फायदा नहीं. बलिया सीट के बारे में अध्यक्ष जी बता सकेंगे, हम कुछ नहीं.'
दो और सांसद समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
आजम खान (Azam Khan) ने कहा कि 'मेरा पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं रहा है. मेरे सगे चाचा और बहन वहां पर हैं. मैं बाद में भी कभी उनका चेहरा नहीं देख पाया, क्योंकि बगैर जाए मुझे पाकिस्तानी एजेंट कहा जाता है.'
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर भाजपा में हुए शामिल
आजम खान ने कहा कि 'मेरे ऊपर इतने मामले इसलिए दर्ज किए जा रहे हैं क्योंकि मैं चुनाव जीत गया हूं.'
VIDEO : नीरज शेखर सपा छोड़कर बीजेपी में हुए शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं