विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2017

PM मोदी का 9 महीने में 8वां और 40 दिन में दूसरा गुजरात दौरा, क्या जून में होंगे चुनाव?

PM मोदी का 9 महीने में 8वां और 40 दिन में दूसरा गुजरात दौरा, क्या जून में होंगे चुनाव?
पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गुजरात में जीत है जरूरी...
अहमदाबाद: बीजेपी मिशन गुजरात में जुट गई है. बीते करीब 40 दिन में पीएम मोदी का गुजरात का यह दूसरा दौरा है, जबकि 9 महीने में यह 8वां दौरा है. इससे पहले प्रधानमंत्री बनने के दो साल तक वे यहां नहीं आए. सूत्रों के मुताबिक-बीजेपी खेमे में जून में चुनाव की सुगबुगाहट है, क्योंकि बारिश की वजह से जुलाई-अगस्त में चुनाव नहीं हो सकते. हालांकि अंतिम निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी ही लेंगे. रविवार को जो सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी ने जो रोड शो किया, इससे बीजेपी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. दरअसल, 2015 के आखिर में स्थानीय चुनावों में बीजेपी यहां जीत गई थी, हालांकि कुछ सीटें कम हुई थीं, लेकिन जिला पंचायत और तहसील पंचायत में बीजेपी की बुरी तरह हार हुई थी. इसके बाद पाटीदारों, दलितों और ओबीसी आंदोलन बीजेपी के गले की फांस बन गया. अब पीएम मोदी को लगता है कि खुद कमान संभालने से ही परिस्थितियां संभलेंगी. दूसरे नेताओं के भरोसे नहीं बैठ सकते.

इसके साथ ही गुजरात बीजेपी के लिए अहम हैं क्योंकि हाल ही में पाटीदार आंदोलन और उसके नेता हार्दिक पटेल ने
बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाई हैं और बीजेपी ने आनंदीबेन पटेल की जगह विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री बनाया है.
सूरत में रोड शो के भी मायने हैं... दरअसल, सूरत से ही पाटीदार आंदोलन शुरू हुआ था. पीएम मोदी ने पाटीदार समाज के अस्पताल का उद्घाटन किया. इसे पाटीदार समाज से जुड़ने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

यहीं नहीं करीब पिछले एक साल से पीएम मोदी कई बार गुजरात आए हैं. वह जामनगर जिले में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना का उद्धाटन करने पहुंचे थे, जिसके तहत नर्मदा का पानी सौराष्ट्र में पहुंचाया जाना है. वह बनासकांठा और सोमनाथ जा चुके हैं और अब साउथ गुजरात में सूरत में आए हैं. यानी वह चुनाव से पहले गुजरात के
हर हिस्से में जा रहे हैं क्योंकि 2019 के आम चुनाव से पहले गृहराज्य में पीएम मोदी की जीत और बीजेपी के लिए बेहद अहमियत रखती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com