विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2015

जानें, आंध्र प्रदेश के इस हिस्से में हर किसी के चेहरे पर क्यों है खुशी

जानें, आंध्र प्रदेश के इस हिस्से में हर किसी के चेहरे पर क्यों है खुशी
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुंटूर: आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के इलाके में रियल एस्टेट का कारोबार अपने पूरे उफान पर है। किसान से लेकर कार ड्राइवर तक इस कारोबार में लगे हैं और उनका दावा है कि इसमें हर किसी के लिए कारोबार और कमीशन की गुंजाइश है।

शिवैय्या हाल तक किसान थे, लेकिन नई राजधानी के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को अपनी 15 एकड़ जमीन सौंपने के बाद अब वे रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ गए।

मिसाल के तौर पर इस इलाके में नई राजधानी बसने के ऐलान के बाद नेक्कल गांव में जमीन के भाव दस गुना से भी ज्यादा हुए हैं। लोगों के मिजाज भी चढ़े हुए हैं क्योंकि बेचने वालों के मुकाबले खरीदारों की तादाद कहीं ज्यादा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियल स्टेट, कारोबार, उछाल, Real Estate, Businesses, Boom